Biopsy Test क्या है और किन स्थितियों में इसे करवाने की दी जाती है सलाह
Biopsy Test: जानिये बायोप्सी टेस्ट से जुड़े मशहूर भ्रमों में कितना झूठ और कितनी सच्चाई, यहां पढ़िये इस टेस्ट के बारे में अहम बातें।

यहां पढ़िए बायोप्सी टेस्ट होता क्या है।
Know What Is Biopsy Test: आजकल के समय में कैंसर (Cancer) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अगर इस बीमारी का समय रहते पता ना लगाया जा सके, तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स इस बीमारी का पता लगाने के लिए बायोप्सी टेस्ट (Biopsy Test) कराने की सलाह दी जाती है। हालांकि, इस टेस्ट का नाम सुनते ही कई लोग बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं, कई तरह की बातें सोचने लगते हैं। ऐसे में लोग कही-सुनी बातों को सच मानकर एक्सपर्ट की बातों को अनसुना कर देते हैं। ऐसे में आज के हम आपको इस बायोप्सी टेस्ट के बारे में अहम बातें बताएंगे। सबसे पहले हम जानेंगे कि बायोप्सी टेस्ट होता क्या है।
क्या होता है बायोप्सी टेस्ट
बता दें कि जब किस इंसान के मुंह या बॉडी पर घाव और गांठ जैसी समस्या होने लगती है, तो वह कैंसर से संबंधित है या नहीं इसकी जांच टेस्ट की मदद से ही की जाती है। इस जांच को बायोप्सी कहा जाता है, इसमें डॉक्टर घाव के एक बहुत ही छोटे अंश को काटकर अलग कर देते हैं। इसके बाद सैंपल की जांच के माध्यम से बीमारी का पता लगाने की कोशिश की जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि बायोप्सी से हम कई बीमारी के बारे में हम पता कर सकते हैं। वहीं, कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि इस टेस्ट को करवाते समय क्या ज्यादा दर्द होता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स की मानें, तो बायोप्सी टेस्ट में सैंपल किस जगह से लिया गया है। इस बात का सीधा असर दर्द पर पड़ता है। वहीं, हल्के दर्द के लिए डॉक्टर से सलाह लेकर पैन किलर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानिये कब करवाया जाता है यह टेस्ट
बायोप्सी टेस्ट तक करवाया जाता है, जब डॉक्टर को मरीज के शरीर में कुछ संदिग्ध लक्षण दिखाई देते हैं। बायोप्सी सूजन, संक्रमण या कैंसर जैसी बीमारी का पता लगाने में मदद करता है। बायोप्सी को लेकर कई मिथक भी फैले हुए हैं, कई बार डॉक्टर बायोप्सी कराने की सलाह देते हैं। हालांकि, मरीज बायोप्सी के नाम से डर जाते हैं। उन्हें लगता है कि बायोप्सी करवाने का मतलब है, उन्हें कैंसर की समस्या है। कई लोगों का यह भी मानना होता है कि इसमें लगने वाले कट से कई तरह की बीमारी हो सकती है या कैंसर का संक्रमण फैल भी सकता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता है। यह भ्रमित करने वाली बातें हैं, बायोप्सी जांच आजकल के समय काफी सेफ हो गयी है।
बायोप्सी जांच कितनी खतरनाक
एक्सपर्ट्स की माने, तो बायोप्सी एक बहुत ही साधारण प्रोसेस है। कई लोग बायोप्सी के नाम से डर जाते हैं। बायोप्सी में बस छोटी सी सर्जरी के माध्यम से आपके घाव या शरीर के अंदर के घाव का छोटा सा अंश टेस्ट करने के लिए सैंपल के रूप में निकाला जाता है। इससे घाव में नॉर्मल कट लगता है, जो कि एक सप्ताह में ठीक भी हो जाता है। कई लोगों को लगता है कि बायोप्सी के कट से संक्रमण फैलता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बायोप्सी से काफी एक्यूरेट रिजल्ट मिलते हैं, इससे कैंसर (Cancer) के मरीजों को बहुत फायदा होता है।
Also Read: Cancer Symptoms: अगर आपके अंदर दिखें ये लक्षण, तो हो जाएं सतर्क

Harsha Singh
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और नई चीजे एक्स्प्लोर करना पसंद है।