Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

गीला होने पर ये डाइपर बजा देगा अलार्म

ये डाइपर 16 फुट दूर तक संकेत दे सकता है।

गीला होने पर ये डाइपर बजा देगा अलार्म
X
नई दिल्ली. जापान के वैज्ञानिकों ने मूत्र से संचालित होने वाला एक ऐसा सेंसर तैयार किया है, जो डाइपर गीला होने पर बच्चे की देखभाल कर रहे लोगों को अलर्ट कर देगा। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि बच्चे का डाइपर बदलने का समय आ गया है।
जापान की रित्सूमिकान यूनिवर्सिटी का एक दल लगभग पांच साल से डाइपर पर काम कर रहा था। इसका मुल उद्देश्य उन बुजुर्जों की उचित देखभाल है, जो कपड़ों में ही मूत्र निकल जाने की समस्या से परेशान हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि डाइपर के लिए उपयुक्त सेंसर बनाना एक चुनौती रहा। उन्होने पहले एक ऐसा यूरिन सेंसर बनाया था। जिसे डाइपर पर लगाना बहुत मुश्किल था। इस सेंसर में ऐसा रसायन था, जो इंसानों के लिए असुरक्षित हो सकता था और इसकी बैटरी में लगने वाला समय सुनिश्चित नहीं था। नया डाइपर सेंसर इन सभी समस्याओं का निवारण करता है। इसमें लगी बैटरी मूत्र मार्ग से संचालित होती है।
यह बैटरियां एक विद्धुत अपघट्य द्वारा पृथक दो इलेक्ट्रोडों के आधार पर संचालित होती है। वैज्ञानिकों ने एक फेंकने योग्य डाइपर में दो लचकदार इलेक्ट्रोड लगाकर परीक्षण किया। बैटरी को एक छोटे संधरित से जोड़ा गया है, जो पैदा हुई बिजली को संग्राहित कर सकता है। इसके अलावा एक ट्रांसमीटर लगा है, जो 16 फुट दूर तक मौजूद किसी रिसीवर को संकेत दे सकता है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story