शादी से पहले भूलकर भी न करें ऐसी गलती, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार
हर रिश्ता आपसी तालमेल के बेस पर तैयार होता है। रिश्ता चाहें दोस्ती का हो या भाई- बहन का या फिर पति- पत्नी का, अगर दो लोगों में बॉन्डिंग अच्छी नहीं है तो इसे आगे ले जा पाना थोड़ा मुश्किल का काम है। अगर आपकी शादी की बात चल रही है, तो कुछ गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं, जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए...

Relationship Tips: हर रिश्ता आपसी तालमेल के बेस पर तैयार होता है। रिश्ता चाहें दोस्ती का हो या भाई- बहन का या फिर पति- पत्नी का, अगर दो लोगों में बॉन्डिंग अच्छी नहीं है तो इसे आगे ले जा पाना थोड़ा मुश्किल का काम है। शादी तो दो बराबर के लोगों के बीच का ऐसा रिश्ता होता हैं, जहां आपको इस पर मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है। कई बार आप अपने लाइफ पार्टनर की इच्छाओं, खुशी, जरूरतों का तो ख्याल रखते हैं। लेकिन जब परिवारों की बात आती है तो बिना सामने वाले की भावनाओं को समझे हम अपने पार्टनर से लड़ बैठते हैं। कई बार कम्यूनिकेशन प्रॉब्लम के कारण हम अपने पार्टनर को समझ नहीं पाते और बिना वजह उससे बहस करने लगते हैं। अगर आपकी शादी की बात चल रही है, तो कुछ गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं, जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए...
पार्टनर से लड़ने से बचें
प्रेमी जोड़ों के बीच अक्सर ये समस्या देखी गई है कि आपको किन्हीं कारणों के चलते परिवार से शादी की बात करना बहुत कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने घरवालों से अपनी शादी को लेकर के बात करते हैं तो या तो उनसे ढंग का रिस्पॉन्स नहीं मिलता या फिर वह सीधे- सीधे शादी के लिए मना कर देते हैं। तब घरवालों के कारण आप आपस मे लड़ने लग जाते हैं। लेकिन इस परिस्थिती में आपको खुद को थोड़ा मैच्योर दिखाने की जरूरत है। किसी भी समस्या का हल लड़ाई नहीं होता, इसलिए अपने पार्टनर के साथ पूरी समझदारी के साथ बात करें और उसे अपनी बात समझाने का प्रयास करें। अच्छा ये ही होगा की आप सबसे पहले खुद के रिश्ते पर ध्यान दें वरना बात बिगड़ सकती है।
पार्टनर के घरवालों का सम्मान न करना
हर कोई अपनी फैमिली से प्यार करता है और चाहता है कि हर काम में आपके पेरेंट्स की रजामंदी है। लेकिन आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि सबकुछ आपके परिवार के मुताबिक हो ये जरूरी नहीं है। पार्टनर्स को आपस में बातचीत करते हुए अपने घरवालों के बीच तालमेल बनाने का प्रयास करना चाहिए। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के घरवालों का सम्मान नहीं करेंगे, तब परेशानी की बात हो सकती है। अपने पेरेंट्स के प्रति आपका व्यवहार देखकर आपका पार्टनर आपसे रिश्ता खत्म भी कर सकता है।
रीति रिवाजों को न मानना
आजकल के पेरेंट्स अपने बच्चों की खुशी के लिए उनकी शादी उनके मन मुताबिक पार्टनर से करने को राजी हो जाते हैं। एक बार शादी फिक्स हो जाती है तो समस्या आती है रीति रिवाजों को लेकर। दरअसल अलग अलग समाजों से आने के कारण दोनों के रीति रिवाज काफी अलग होते हैं, ऐसे में पार्टनर्स के बीच बहस छिड़ जाती है। कई बार आप अपने रिवाजों को लेकर अड़ जाते हैं और अपने पार्टनर को हर्ट कर देते हैं, ऐसे में आपके बीच लड़ाई होनें लगती है। इस रोज- रोज की खिट-पिट के चलते कई बार नौबत रिश्ता टूटने तक आ जाती है। रीति-रिवाजो को लेकर आपस में लड़ने के बजाय आप एक दूसरे की रस्मों को एंजॉय करना सीखिए
बात बात में पार्टनर की गलती बताना
कई बार आप अनजाने में बात- बात पर अपने पार्टनर को टोकने लग जाते हैं, आप उसकी आलोचना करने लग जाते हैं। ऐसे में आपके रिश्ते में कड़वाहट आने लग जाती है। आपको अपने पार्टनर को समझ कर छोटे मोटे एडजस्टमेंट करने चाहिए और कमेंट करने से बचना चाहिए। अपने बीच कम्यूनिकेशन गैप न आने दे अपने पार्टनर से हर बात मनवाने के बजाय उसे समझने का प्रयास करें। हर चीज को साथ में बैठकर बात करते हुए प्लान करें। हर बात में अपने पार्टनर की गलती बताने के बजाय उसे समझाने का प्रयास करें।