Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वैडिंग सीज़न में Evergreen Brocade डिजाइन्स से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, देखें यहां

शॉपिंग शादी की हो या नॉर्मली, कुछ एक आउटफिट्स एवरग्रीन होते हैं जिनमें से एक है ब्रोकेड। मार्केट में अलग-अलग वैराइटी के ब्रोकेड मौजूद हैं। शादी-ब्याह, फेस्टिवल्स, पूजा जैसे कई मौकों के लिए ब्रोकेड आउटफिट्स हिट एंड फिट हैं। बदलते फैशन और डिमांड की वजह से ब्रोकेड में भी अब काफी वैराइटी देखने को मिल रही है जो ऑप्शन दे रहे हैं।

वैडिंग सीज़न में Evergreen Brocade डिजाइन्स से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, देखें यहां
X
शॉपिंग शादी की हो या नॉर्मली, कुछ एक आउटफिट्स एवरग्रीन होते हैं जिनमें से एक है ब्रोकेड। मार्केट में अलग-अलग वैराइटी के ब्रोकेड मौजूद हैं। शादी-ब्याह, फेस्टिवल्स, पूजा जैसे कई मौकों के लिए ब्रोकेड आउटफिट्स हिट एंड फिट हैं। बदलते फैशन और डिमांड की वजह से ब्रोकेड में भी अब काफी वैराइटी देखने को मिल रही है जो ऑप्शन दे रहे हैं।
ब्रोकेड बहुत ही सुंदर बुना हुआ फैब्रिक होता है जिसमें बुनाई के लिए कई सारे कलरफुल धागों जैसे सिल्क, कॉटन, पॉलिस्टर के अलावा गोल्ड और सिल्वर धागों का भी इस्तेमाल होता है। तब से लेकर आज तक इस फैब्रिक को रॉयल लुक के लिए ही कैरी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :
ग्लैमरस और फैशनेबल है दिखना, तो चश्मे के फ्रेम चुनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान...

वैडिंग सीजन में महिलाओं को स्टाइलिश लुक देने वाले ब्रोकेड आउटफिट्स...

तस्वीरों के संग फूलों वाले ब्रोकेड

इस तरह के ब्रोकेड में अलग-अलग तरह की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। मुगलकालीन आकृतियों को फैब्रिक पर उकेरा जाता है। इस तरह के डिज़ाइन का इस्तेमाल ज्यादातर बॉर्डर और पल्लू को सजाने के लिए किया जाता है। फूलों वाले ब्रोकेड में अलग-अलग तरह के फूल बने होते हैं। जो पूरे फैब्रिक पर नजर आते हैं। ब्लाउज़, साड़ियों और लहंगों में भी हैवी लुक के लिए इस डिज़ाइन वाले ब्रोकेड की डिमांड सबसे ज्यादा है।

जियोमेट्रिकल पैटर्न ब्रोकेड

जैसा कि नाम से ही जाहिर हो रहा है इसमें पूरे फैब्रिक पर जियोमेट्रिकल शेप्स बने होते हैं।आउटफिट्स से ज्यादा इनका इस्तेमाल घर को सजावट में किया जाता है। लेकिन हां, कुछ डिफरेंट लुक के लिए आप इस डिजाइन वाले ब्रोकेड को अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।

शिकारगाह और जरी ब्रोकेड

इस तरह के ब्रोकेड में पशु-पक्षियों और जानवरों की तस्वीर बनी होती है जो बहुत ही स्टाइलिश, यूनिक और खूबसूरत लगते हैं। शादी-पार्टी के अलावा आप इस डिजाइन वाले आउटफिट्स को पूजा-पाठ में भी कैरी कर सकते हैं। जरी ब्रोकेड में गोल्ड और सिल्वर धागों का हैवी वर्क होता है जिसे ‘किमखाब’ के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह के ब्रोकेड में जरी वर्क को खासतौर से हाइलाइट किया जाता है। शादी और रिसेप्शन में पहने जाने वाले ट्रेडिशनल वेयर्स में ये काफी अच्छे लगते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story