लड़कियों को पसंद आ रहा है वॉटरप्रूफ और मैट मेकअप
वॉटरप्रूफ और मैट मेकअप, ये दोनों ही अपने आप में एक मैजिकल मेकअप हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 July 2017 3:13 PM GMT
बारिश का मौसम शुरू होते ही कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। इस मौसम में मेकअप कर पार्टियों में जाना और वहां जाकर यदि उसमें से मेकअप खराब हो जाए, तो महिलाओं में चिड़चिढ़ापन साफ दिखाई देता है।
इसके लिए अपना वॉटरप्रूफ और मैट मेकअप, ये दोनों ही अपने आप में एक मैजिकल मेकअप हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट बतातीं है कि वॉटरप्रूफ मेकअप बारिश में बहने से रोकता है, तो दूसरा चिपचिपी धूप और उमस से बचाता है।
वॉटरप्रूफ मेकअप
- वॉटरप्रूफ मेकअप की खासबात ये है कि यह मेकअप बारिश तो क्या, स्वीमिंग पूल में वॉटरप्रूफ मेकअप कर यदि उतरा जाए, तो भी इस मेकअप का कुछ नहीं बिगड़ता है।
- ये मेकअप ब्राइडल में भी किया जाता है, इसकी खासबात यह है कि ये त्वचा के छेद को बंद कर देता है कि जिससे कि पसीना नहीं आता है और मेकअप खराब होने का खतरा नहीं रहता है।
- जिससे की मेकअप न धुलता है, न बहता है, बल्कि जैसा का तैसा ही रहता है। वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स सिलिकोन का प्रयोग करके बनाए जाते हैं।
- इनमें यूज होने वाला डाइनोथिकोन ऑयल त्वचा को चमकदार बनता है।
- इस कभी कभार ही यूज करें, नहीं तो यह आपकी त्वचा को खराब भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- शादी-पार्टी के लिए ग्लिटर आई मेकअप, आंखों को बनाएं सुंदर
मैटलुक
- मैटलुक बेसिकली लाइट मेकअप होता है, इसमें चेहरे पर ज्यादा किसी भी तरह का मेकअप नहीं किया जाता है।
- अट्रैक्टिव लुक देने के लिए गर्ल्स को केवल अट्रैक्टिव लिपिस्टिक और डार्क कलर आई लाइनर लगाने की सलाह दी जाती है।
- जिससे की बारिश होने या चिपचिपा मौसम होने पर भी यह मेकअप ज्यों का त्यों बना रहे और यह आपको एक अच्छा लुक भी देगा।
- इसमें हल्का पावडर भी लगाया जाता है, जिससे की फेस का फ्रैशनेस बना रहे।
- यह ट्रेंड आज कल सिटी की गर्ल्स में भी देखा जा रहा है। इसके लिए वे मैटलुक अपना रही है। जो इस मौसम में खूब खिल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story