वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड रेसिपी : झटपट घर में ऐसे बनाएं Tasty ''वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड''
आज के दौर में बच्चे फ्रूट्स से ज्यादा जंक फूड खाना पसंद करते हैं। ऐसे में पेरेंट्स बच्चों को फ्रूट्स खिलाने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। जिससे वो बच्चों को जंक फूड खाने से होने वाले मोटापे और कई सारी अन्य बीमारियों से बचाते हैं। ऐसे में आज हम भी आपको बच्चों को खट्टा-मीठा स्वाद वाला पाइनएप्पल खिलाने के लिए वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड रेसिपी बता रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Feb 2019 12:20 PM GMT
Vanilla Pineapple Custard Recipe
आज के दौर में बच्चे फ्रूट्स से ज्यादा जंक फूड खाना पसंद करते हैं। ऐसे में पेरेंट्स बच्चों को फ्रूट्स खिलाने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। जिससे वो
बच्चों को जंक फूड खाने से होने वाले मोटापे और कई सारी अन्य बीमारियों से बचाते हैं। ऐसे में आज हम भी आपको बच्चों को खट्टा-मीठा स्वाद वाला
पाइनएप्पल खिलाने के लिए वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड रेसिपी (Vanilla Pineapple Custard Recipe) बता रहे हैं। जिसमें वनिला फ्लेवर के साथ पाइनएप्पल का स्वाद बेहद ही लाजवाब देता है।
वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड रेसिपी सामग्री (Vanilla Pineapple Custard Recipe Ingredients)
फुल क्रीम दूध : 2 लीटर
कंडेंस्ड मिल्क : 50 ग्राम
केसर : 10-12 पत्तियां
पाइनएप्पल : आवश्यकतानुसार (छोटे टुकड़े में कटे हुए)
चेरी : 8-10 पीस (4-4 टुकड़ों में कटी)
पिस्ता : आवश्यकतानुसार (कटा हुआ)
वनिला एसेंस : 4-5 बूंदें
ताजा क्रीम : 1 कप
वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड रेसिपी विधि (Vanilla Pineapple Custard Recipe Process)
1.वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड रेसिपी (Vanilla Pineapple Custard Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध में केसर डालकर गाढ़ा
होने तक पकाएं।
2. अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर थोड़ा और पकाएं, फिर आंच से उतारकर ठंडा होने दें। जब ठंडा हो जाए तो जमने के लिए फ्रीजर में रख दें,लेकिन
पूरी तरह जमने से पहले ही फ्रीजर से निकाल लें।
3.इसके बाद क्रीम मिलाकर अच्छी तरह फेंटकर पाइनएप्पल के टुकड़े मिला लें।
4.तैयार वनिला पाइनएप्पल कस्टर्ड के ऊपर चेरी के टुकड़े और पिस्ता से गार्निश करें और इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें
सुझाव :
आप चाहें तो पाइनएप्पल के साथ अपने पसंदीदा फ्रूट्स भी कस्टर्ड में डाल सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story