जब निखरनी हो चेहरे की रंगत, तो अपनाएं ये टिप्स
मुल्तानी मिट्टी से बने अलग-अलग तरह के फेस पैक

X
?????? ?????Created On: 26 May 2015 12:00 AM GMT
समर सीजन में टैनिंग-ड्रायनेस जैसी प्रॉब्लम्स से अकसर दो-चार होना पड़ता है। इन दिनों पसीने की वजह से कील-मुंहासे भी हो जाते हैं। जिनकी वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे दिखाई देते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बहुत राहत देता है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी से बने अलग-अलग तरह के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं और इन समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।
दही-मुल्तानी पैक
टैनिंग होने पर मुल्तानी मिट्टी को बारीक पीस लें, उसमें दही मिला कर पूरे चेहरे और टैनिंग वाले हिस्से पर लगा कर आधे घंटे के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो-तीन बार करें। इससे टैनिंग पूरी तरह दूर हो जाएगी।
गर्मियों में पसीने की वजह से कील-मुंहासे होते हैं। जिनकी वजह से दाग-धब्बे चेहरे पर दिखाई देते हैं। इसके लिए दूध में मिट्टी को भिगोकर रात भर रख दें। सुबह इसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक के इस्तेमाल से आपका चेहरा कुछ दिनों में बेदाग नजर आएगा।
गुलाब जल-मुल्तानी पैक
इस मौसम में सिर में भी छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं, जिसकी वजह से बालों में खुजली और रूसी की दिक्कत हो जाती है। इसके लिए गुलाब जल के साथ मुल्तानी मिट्टी को लगाने से सिर की त्वचा से दाने खत्म हो जाते हैं। इस पैक के इस्तेमाल से बाल लंबे, चमकदार और घने भी होते हैं।
मलाई-मुल्तानी पैक
मलाई हमेशा से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। मुल्तानी मिट्टी और मलाई का पैक लगाने से त्वचा में निखार आता है और ठंडक भी मिलती है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, चंदन-मुल्तानी पैक के बारे में -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story