सावधान:टि्वटर की लत बना सकती है आपको बीमार और पागल
एक रिसर्च के मुताबिक टि्वटर की लत लोगों को बीमार भी बना सकती है।

X
haribhoomi.comCreated On: 8 Aug 2014 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. आजकल के युवापीढ़ी अपनी जिंदगी सोशल साइट्स के बगैर सोच भी नहीं सकते। सोशल साइट्स ने युवापीढ़ी की जिंदगी को बहुत आसान और बदल दिया है। मगर कुछ इस पर ही अपना ज्यादा वक्त बिताने लगते हैं और यह उनके लिए एक नशे की तरह हो जाती है। एक रिसर्च के मुताबिक टि्वटर की लत लोगों को बीमार भी बना सकती है। टि्वटर से जुड़े एक स्टडी में जर्मनी की 31 साल की महिला की स्थिति पर विश्लेषण किया गया है कि ट्विटर पर ज्यादा समय बिताने से उसके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। वह अपना इलाज एक पागलखाने में करवा रही है।
टि्वटर साइकोसिस ए रेयर वेरिएशन ऑर ए डिस्टिंक्ट सिंड्रोम नाम से पब्लिश हुई रिपोर्ट में कहा गया कि महिला का टि्वटर पर बहुत ज्यादा वक्त बिताना और मेंटल डिसऑडर के लक्षण पनपने के बीच रिश्ता है। रिपोर्ट में कहा गया कि मेंटल डिसऑडर का शुरूआती लक्षण यह था कि महिला को लगता था कि कोई प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता उसके मैसेज का जवाब सिंबल्स में देता है। लेकिन बाद में महिला को पता चला कि यह सिर्फ उसका भ्रम था तो उसने टि्वटर इस्तेमाल करना छोड़ दिया। बहुत ज्यादा वक्त सोशल साइट्स पर बिताने से युवा पीढ़ी के मानसिक हालत पर असर पड़ता है। मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों का मानना है कि युवा और बच्चे इसके कारण अपने जिंदगी से कट जाते हैं और काल्पनिक दुनिया में ज्यादा सोचने लगते हैं। सोशल साइट्स के कारण आंख खराब होने और सर दर्द होने का ज्यादा खतरा रहता है। यह रिसर्च बताता है कि मेंटल डिसऑडर में सोशल साइट्स बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, देवनागरी लिपि में मिलेंगें वेबसाइटों के डोमेन नेम
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story