हाई हील्स पहनने से होता है दर्द तो अपनाएं ये ट्रिक्स
हील्स के दर्द से छुटकारा पाना है तो हील्स के कुछ हिस्सों पर लिप बाम और डिओडरेंट लगाएं

X
haribhoomi.comCreated On: 1 Dec 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. हाई हील्स पहनना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अधिकांश लोग ऐसे होते हैं जो हील्स इसलिए पहनना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि अगर आप 4 से 5 घंटे लगातार हील्स पहने रहे तो पैरों पर दर्द होने लगता है। शादी के दौरान दुल्हन के पैरों का हाल बेहाल हो जाता है क्योंकि उसे घंटों हील्स कैरी करने होते हैं ऐसे में पैरों में दर्द और रैशेज होने लगते हैं। अगर पैरों में दर्द की वजह से आप हील्स पहनने से कतराते हैं तो आज से आपकी हाई हील्स को लेकर सारी परेशानी दूर हो जाएगी, हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप बेहद आराम से हाई हिल्स को घंटों तक कैरी कर सकते हैं और पैरों में दर्द भी नहीं होगा....
हील्स पर लगाएं लिप बाम- आप अपने लिप्स की खूबसूरती के लिए लिप बाम का यूज तो करते ही होंगे तो अब आप हाई हील्स पहनने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप ढेरों लिप बाम को उन हिस्से में लगाएं जहां आपको सबसे ज्यादा दर्द होता है। ऐसा करने से आपका पैर हील्स के रगड़ से बच सकता है। और आप आराम से हील्स कैरी कर सकते हैं।
.jpg)
चलने का तरीका बदलकर देखें- चप्पल और हील्स दोनों पहनकर चलने का तरीका बहुत अलग होता है। आप प्लैट चप्पल पहनकर जैसा चलते हैं वैसा हील्स पहनकर नहीं चल पाते हैं। अगर आप हाई हील्स कैरी करना चाहती है बशर्ते आपके पैरों पर दर्द न हो तो आप ठीक उसी तरह चलने की आदत डालें जिस तरह मॉडल्स कैटवॉक करती है। अगर आप हील्स पहनकर इस तरह से चलने की आदत डाल लें तो पैरों में दर्द नहीं होगा।
.jpg)
डिओडरेंट का भी करें इस्तेमाल- अगर घंटों हील्स पहनकर चलने से पैरों पर रैशेज आ जाते हैं तो धअयान दें जब भी हील्स पहने तो पैरों पर अच्छी तरह से डीओडरेंट लगा लें। ये टिप्स आपको हील्स के दर्द से निजात दिलाएंगे साथ ही चलते वक्त आपके पैरों में रैशेज भी नहीं होंगे।
.jpg)
टेप भी है एक उपाय- अधिकांश मॉडल्स ऐसे हैं जो हील्स पहनने के लिए टेप की मदद लेते हैं। अगर आप भी हील्स पहनने की सोच रहे हैं तो ये उपाय आपके बेहद काम आएगी। इसके लिए आप अपने पैर की तीसरी और चौथी ऊंगली को टेप की मदद से चिपका दें। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से पैर की कुछ खास नसों पर दबाव कम पड़ता है और हील्स पहनने पर दर्द नहीं होता।
.jpg)
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story