Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Trendy Bun Hairstyles: वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये यूनिक हेयरस्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ

Trendy Bun Hairstyles: पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए हेयरस्टाइल काफी मदद करते हैं। इसके लिए बालों का मजबूत होना ज्यादा जरूरी है। अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप ये हेयरस्टाइल को फॉलो करें...

trendy bun hairstyles make this beautiful and trendy hairstyle this festive season in hindi
X

वेडिंग सीजन में बनाएं ये इजी हेयरस्टाइल।

Trendy Bun Hairstyles: किसी भी महिला की खूबसूरती में बाल चार चांद लगा देते हैं। इन्हें आप खुला रखना चाहते हैं या बांधकर ये आप पर निर्भर करता है। महिलाएं गॉर्जियस दिखने के लिए तरह-तरह के हेयरस्टाइल बनाती हैं। इससे ज्यादा खूबसूरत लगा जा सकता है। आपके ऊपर कौन-सा हेयरस्टाइल किन कपड़ों के साथ अच्छा लगेगा, ये आप खुद से ही तय करते हैं। वहीं, कुछ लोगों को अलग-अलग हेयरस्टाइल बनाना काफी पसंद आता है। इसलिए आज हम इस वेडिंग सीजन में आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ इजी हेयरस्टाइल...

पिगटेल बन

इस बन को बनाने के लिए आपको अपने बालों को दो भागों में बांटकर उसकी दो चोटी बनानी होगी और फिर उन्हें लपेटकर बना लेना है। इस इजी हेयरस्टाइल को आप स्कूल या कॉलेज में भी बना सकती हैं। ये हेयस्टाइल काफी ज्यादा कंफर्टेबल है।

कर्ली टॉपनॉट बन

आपके बाल कर्ली हैं, तो आप ऐसा हेयरस्टाइल बना सकते हैं जैसे हेयर बन डोनट और शेपर की सहायता से आप अपने सिर के ऊपर एक क्लासिक बन बना सकते हैं। ये हेयरस्टाइल काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है।

मेसी बन

मेसी बन बनाना काफी ज्यादा आसान है। इस बन को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों में ड्राई शैम्पू या टेक्सचराइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपनी इच्छानुसार लपेटकर रबर या पिन की सहायता से बनाए रख सकते हैं।

बन एन्ड पोनीटेल

बन एन्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाना काफी ज्यादा आसान है। इसे बनाने के लिए आपको अपने आधे बालों की एक लंबी और ऊंची पोनी करनी है। इसके बाद पोनी के आधे बालों से बन बनाकर पोनी को खुला रहने दें। इसे अच्छा बनाने के लिए आप इसमें कपड़ों की मैचिंग रिबन लगा सकते हैं।

कर्ली मेसी बन

आपके बाल कर्ली हैं, तो आप अपने चेहरे के आसपास के कुछ बालों को छोड दें और फिर सिर के ऊपर बन बना लें। छूटे हुए बाल बन के साथ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे। इस बन को बनाने के लिए किसी भी तरह के कोई हेयर स्प्रे की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:- Skin Type: इन टिप्स की मदद से आसानी से पता चल जाएगा स्किन टाइप, ऐसे करें पहचान

और पढ़ें
Next Story