जानें क्या है फैशन ट्रेन्ड, इस शादी सीजन में
इस वेडिंग सीजन में हेयरबैड्स और अन्य हेड एक्सेसरीज फैशन में तेजी से अपनी जगह बना रहा है

X
haribhoomi.comCreated On: 3 March 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. भारत में शादी एक पर्व की तरह मनायी जाती है। इसलिए इसकी तैयारी में लोग कई महिनों से ही लग जाते हैं। सेल्फी क्रेज के इस समय में लड़के हों या लड़कियां सभी फैशनेबल दिखना चाहते हैं। ताकि उनकी यह मेहनत सालों तक तस्वीरों में सुरक्षित रह सके।
चलिए जानते हैं इस वेडिंग सीजन में, क्या है ट्रेन्ड में-
अंगरखा स्टाइल को ब्राइडल कोट्स, कुर्तों और ब्लाउजेज इस सीजन में खूब पसंद किया जा रहा है।
जिगजैग जैसे ज्यमेट्रिकल पैटरन्स वाली एंब्रॉयडरी और प्रिंट्स, इस सीजन ब्राइडल परिधानों का खास ट्रेन्ड है।
हेयरबैड्स और अन्य हेड एक्सेसरीज वेडिंग फैशन में तेजी से अपनी जगह बना रहा है।
नवाबी लुक वाले सेट इस सीजन में काफी ट्रेन्ड में हैं।
अभी, शेरवानी बीना किसी दुपट्टे का काफी ट्रेन्ड में हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story