Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऐसे करें कोरोना वायरस वैक्सीन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक

कोरोना के केस कम होते हुए नजर आ रहे हैं। इस कारण अब लॉकडाउन हटा दिया गया है। नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट भी खोल दी गई हैं। ऐसे में टूरिस्ट के लिए खुशी की खबर है कि वे अब ट्रेवल कर सकते हैं। लेकिन आपको विदेश जाने के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करना होगा। वहीं आज हम आपकी मदद के लिए लिंक करने के लिए ईजी स्टेप्स लेकर आए हैं।

ऐसे करें कोरोना वायरस वैक्सीन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक
X

कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट 

कोरोना वायरस के कारण देश में कई महीनों तक लॉकडाउन लगाया गया था। कोरोना के चलते भारत से आने वाली फ्लाइट पर विश्न के कई देशों ने रोक लगा दी थी। वहीं कोरोना के केस कम होते हुए नजर आ रहे हैं। इस कारण अब लॉकडाउन हटा दिया गया है। नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट भी खोल दी गई हैं। ऐसे में टूरिस्ट के लिए खुशी की खबर है कि वे अब ट्रेवल कर सकते हैं। लेकिन आपको विदेश जाने के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करना होगा। वहीं आज हम आपकी मदद के लिए लिंक करने के लिए ईजी स्टेप्स लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में।

फॉलो करें ये स्टेप्स

- सबसे पहले cowin.gov.in पर जाएं और लॉग-इन करें।

- फिर raise a issue को चूज करें।

- फिर इसके बाद पासपोर्ट वाले ऑप्शन को चुनें।

- यहां पर अब आप अपना पासपोर्ट नंबर दर्ज करें।

- सबसे आखिर में आपको सबमिट का ऑप्शन दिखेगा।

-इस पर क्लिक करें और फिर COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके पासपोर्ट से लिंक हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता जें कि वैक्सीन सर्टिफिकेट और पासपोर्ट में एक ही नाम होना चाहिए।

और पढ़ें
Next Story