Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली और हरियाणा की तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

देश में लगातार गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में दिल्ली (Delhi) समेत हरियाणा (Haryana) में तेज गर्मी पड़ने के कारण लोग बड़े परेशान नजर आ रहे हैं।

दिल्ली और हरियाणा की तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान
X

देश में लगातार गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में दिल्ली (Delhi) समेत हरियाणा (Haryana) में तेज गर्मी पड़ने के कारण लोग बड़े परेशान नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कई लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशनों (Hill Stations) पर जाने का प्लान भी बना रहे हैं। गौरतलब है कि, इन दिनों देश में तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। वहीं, आज हम ऐसी जगहों के बारे में बात करने वाले हैं, जहां गर्मी से राहत पाई जा सकती है। तो आइए जानें कौन सी हैं वो जगह।

1. द्रास (Drass)


गौरतलब है कि द्रास को जम्मू और कश्मीर का हिल स्टेशन माना जाता है। ये हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 10760 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है और यहां मई जून जैसे महीनों में भी मौसम का तापमान काफी कम ही रहता है। जिस वजह से लोग यहां हिल स्टेशन का मज़ा लेने के लिए आते हैं। कभी कभी तो यहां गर्मियों में भी बर्फ पड़ती है।

2. रोहतांग (Rohtang)


रोहतांग पीर पंजाल रेंज में स्थित है। ये जगह हिमाचल प्रदेश में लाहौल समेत स्पीति घाटी से भी जोड़ने का काम करता है। यहां ज्यादा बर्फ पड़ने के कारण इस जगह को कुछ समय तक के लिए ही खोला जाता है। रोहतांग में मौसम का मिजाज हमेशा ठंडा ही रहता है। रोहतांग में भी ज्यादातर बर्फ ही पड़ती रहती है। इस जगह पर भी लोग बर्फ का मज़ा लेने के लिए घुमने आया करते हैं।

3. अमरनाथ (Amaranth)


अमरनाथ हिंदुओं के पवित्र स्थलों में एक माना जाता है। यहां भगवान शिव के दर्शन करने के लिए लोग हर साल भारी मात्रा में आते हैं। अमरनाथ कश्मीर की कर्पीन घाटी में स्थित है। जिस गुफा के लोग दर्शन करने आते हैं वह पूरा साल बर्फ से ही ढकी रहती है। इस वजह से इस गुफा को साल में कुछ दिनों के लिए ही खोला जाता है। लोग यहां भगवान शिव के दर्शन और गर्मी से राहत पाने के लिए घूमने आते हैं। मई जून में भी यहां अच्छी ठंड पड़ती है।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story