एवरग्रीन ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चाँद
ट्रेडिशनल ड्रेस का फैशन कभी आउट नहीं होता
X

फैशन
ट्रेडिशनल सूट एवरग्रीन होते हैं। इनका फैशन कभी आउट नहीं होता है। लेकिन अब समय के साथ-साथ इन सूट्स में कुछ बदलाव कर इनको और भी स्टाइलिश बनाया जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि ट्रेडिशनल ड्रेसेज की बात ही अलग होती है, फिर चाहे वो 70 के दशक में चलने वाले रेट्रो लुक सलवार सूट हो या फिर पटियाला सलवार का फैशन। अब फैशन की बयार में कुछ बदलाव के साथ सूट के बदलते ट्रेंड को तेजी से अपनाया जा रहा है।
फ्रॉक स्टाइल
यह सूट हल्का घेरेदार या फिर फ्रिल लिए हुए होता है। इसे कुर्ते या लेगिंग्स के साथ कैरी किया जाता है, लेकिन यह सलवार के साथ कम फबता है। कुर्ते में कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, जैसे इसमें घेरे में गोटा या फिर लेस लगवाई जा सकती है।
Next Story