पेट के कैंसर से बचने के लिए करें टमाटर का सेवन
सैन मरजानो और कॉरबारिनो वरायटी के टमाटर में कैंसर के घातक सेल्स के ग्रोथ और क्लोनिंग को रोकने की क्षमता है।

हाल ही में हुई एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि टमाटर का रस, ऐसे कैंसर सेल्स जिनसे पेट का कैंसर होता है उनके विकास और क्लोनिंग को रोकता है जिससे इस घातक बीमारी से लड़ने में मदद मिल सकती है।
शोधकर्ताओं ने अपनी छानबीन में पाया कि टमाटर के अर्क या निचोड़ में पेट के कैंसर सेल्स को रोकने की क्षमता है।
सैन मरजानो और कॉरबारिनो वरायटी के टमाटर में कैंसर के घातक सेल्स के ग्रोथ और क्लोनिंग को रोकने की क्षमता है।
पेट के कैंसर के इलाज में टमाटर के पूरे अर्क का इस्तेमाल करने से कैंसर सेल्स की मुख्य प्रक्रिया प्रभावित होती है, उनकी स्थानांतरण की गतिविधि कम हो जाती है और आखिरकार कैंसर सेल्स अपनी ही मौत मरने लगते हैं।
पेट का कैंसर दुनिया का चौथा सबसे कॉमन कैंसर है जिसका मूल कारण जेनेटिक प्रॉब्लम और हमारा खानपान का तरीका है, जिसमें स्मोक्ड और सॉल्टेड फूड का अधिक इस्तेमाल शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App