क्या आप जानते हैं ड्रिंक को सर्व करने का सही तरीका

रम
रम सबसे हार्ड ड्रिंक होती है। इस हार्ड ड्रिंक में आप कोक, डाइट कोक मिला सकते हैं। इसे अच्छी तरह से सर्व करना चाहते हैं तो ध्यान दें इसे बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने के लिए रम की कॉकटेल में एक दिन पहले से ही नीबू के कुछ टुकड़े रख दें। उसके बाद रम में कुछ पुदीने की पत्तियां डालें फिर सर्व करें। इसके अलावा आप रम में स्पियरमिंट, लाइम, ग्रेपफ्रूट जूस और क्लब सोडा भी मिक्स कर सकते हैं। अगर आफ सर्द मौमस में रम लेते हैं तो हल्का गर्म पानी के साथ लें यकीन मानिए पीने का मजा दोगुना हो जाएगा।
Next Story