गर्मी में एलर्जी से परेशान, अपनाएं ये TIPS
शरीर के हिस्सों में जहां-जहां पसीना होता है, वहां-वहां स्किन रैशेज हो जाते हैं।

गर्मी और मौसम के बदलाव के कारण स्किन एलर्जी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी के मेकाहारा में पिछले सात दिनों में स्किन एलर्जी के सेकड़ों केसेज आ चुके हैं। इनमें महिलाओं और बच्चों की तादाद भी काफी है।
स्किन एलर्जी किसी खाने की चीज, मौसमी बदलाव, गर्मी, लू, धूल, धुएं, दवा से भी हो सकती है। इन दिनों घमौरिया, दाद आदि के मरीज काफी हैं। दरअसल, तेज धूप में खूब पसीना निकलता है।
शरीर के हिस्सों में जहां-जहां पसीना होता है, वहां-वहां स्किन रैशेज हो जाते हैं। त्वचा लाल हो जाती है। इस पर सूजन आ जाती है। जलन महसूस होने लगती है। गर्मी के मौसम में बच्चों को एलर्जी होने की आशंका बड़ों से ज्यादा होती है।
बरतें सावधानियां
घर से बाहर निकलें तो चेहरे और बाजुओं को ढकें।
* सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं।
* चेहरे को दिन में कई बार पानी से धोएं।
* खुजलाहट हो तो खुजली न करें।
* खट्टी चीजों-मिर्च मसालों से परहेज करें।
* डॉक्टर की सलाह से एंटी एलर्जिक दवाएं लें।
* तंग कपड़े न पहने।
* साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App