ऑनलाइन डेटिंग को सफल बनाएं, अपनाइये ये चुनिंदा उपाय
ऑनलाइन डेटिंग के वक्त किसी भी पुरुष और महिला के केवल एक पहलू के बारे में पता होता है।

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Oct 2015 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. डेटिंग वेबसाइट के जरिए मिले व्यक्ति से प्रत्यक्ष मिलना हो तो सुरक्षा को लेकर सावधानियां भी बरतना बहुत ही जरूरी है। ऑनलाइन डेटिंग के वक्त किसी भी पुरुष और महिला के केवल एक पहलू के बारे में पता होता है। ऑनलाइन मैरिज के वक्त भी इन्हीं बातों का ध्यान रिलेशनशिप को आगे ले जाने में मददगार साबित होता है।
मिलने की जगह व समय
मिलने के लिए पब्लिक प्लेस चुनें, जैसे- रेस्टोरेंट या कैफे। दूसरी बात यह कि आप ऑड टाइमिंग्स पर न मिलें। लंच टाइम या फिर ईवनिंग स्नैक्स टाइम का वक्त चुनें। रात का वक्त कभी न चुनें। फिर चाहे आप फ्री ही रात को होती हों, लेकिन ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए आपको दिन का समय ही निकालें।
मिलने से पहले फोन पर बात
आप एक-दूसरे से चैट कर रहे हैं तो डेट पर जाने से पहले एक बार फोन पर बात कर लें। इससे आप ये जान पाएंगी कि सामने वाला शख्स कितना सभ्य है, ज्यादा बोलने वाला है या चुप रहने वाला। डॉमिनेटिंग नेचर है या विनम्र स्वभाव। बात करने से आप उस इंसान के व्यवहार के बारे में जान पाएंगी।
पर्सनल जानकारी कम शेयर करें
पहली मुलाकात में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करने से बचें, जैसे आपका एड्रेस, फैमिली के मेंबर्स की जानकारी, सैलरी, घर का लैंडलाइन नंबर न दें। अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बात कर सकती हैं या फिर किस तरह का काम करती हैं, वह बता सकती हैं।
सेलफोन पास ही रखें
इस मौके पर ध्यान रहे कि आपका सेलफोन पूरी तरह से चार्ज हो। फोन बार-बार चेक न करें लेकिन अपने खास दोस्तों को वेन्यू के बारे में जरूर बता दें। जरूरी फोन आए तो ही फोन उठाएं। लेकिन फोन को पर्स की जगह अपने सामने ही रखें और बातें करें।
लिफ्ट लेने से बचें
अपनी डेट को पिक या ड्रॉप करने के लिए न कहें। खुद ही बताई हुई जगह पर पहुंच जाएं। अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करें। लेकिन किसी अजनबी को पहली ही डेट पर अपने घर पिकअप के लिए बुलाना सही नहीं है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story