जानें: कैसे करें तेज धूप से अपनी स्किन की सुरक्षा, ताकि न हो कोई प्रोब्लम
haribhoomi.comCreated On: 9 Jun 2014 12:00 AM GMT

कौन सा सनस्क्रीन लिया जाए
बाजार में इस समय आपको तरह-तरह के सनस्क्रीन लोशन मिल जाएंगे। लेकिन आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा। इस सवाल के जवाब में डॉ. सतीश उदारे बताते हैं कि किसी भी सनस्क्रीन लोशन पर जो नंबर लिखा होता है वो बताता है कि वो कितनी सुरक्षा दे सकता है। एसपीएफ 2 से 60 के बीच में होते हैं। भारतीय स्किन के लिए एसपीएफ 15 काफी होगा। ये आपको यूवी किरणों से 95 पर्सेंट सुरक्षा देगा।
Next Story