अपने पार्टनर से एक्स की बातें शेयर करते समय, इन टिप्स को रखें याद
जब अतीत के बारे में कोई बात हो, तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 July 2017 12:00 PM GMT Last Updated On: 15 July 2017 12:00 PM GMT
रिलेशनशिप में कुछ भी शेयर करने से पहले सर्तक रहना पड़ता है। और जब अतीत के बारे में कोई बात हो, तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है।
जब भी आप अपने पार्टनर से एक्स के बारे में कुछ शेयर करते हैं, तो ध्यान रखें उसका असर आपके रिश्ते पर ना पड़े।
हर रिश्ते में ईमानदारी होना बहुत जरूरी है। एक्स के बारे में इतना बताना चाहिए, जितना जरूरत हो।
तो अपने पार्टनर से इस बारे में बात करते समय रखें इन बातों का ध्यान...
इसे भी पढ़ें- इन 5 मूवीज से अपनी पहली डेट को बनाएं यादगार और स्पेशल
1. पार्टनर का व्यवहार
- आप थोड़े समय में ही अपने पार्टनर के व्यवहार के बारे में जान जाते हैं।
- ऐसा कुछ ना बताएं, जिससे कोई बात हर्ट कर जाए। तो जितना जरूरत हो, उतना बताएं।
2. इनसिक्योर होना
- ये आपके पार्टनर का पहला एक्सपीरियंस हो इसलिए वो थोड़ा आपको लेकर इनसिक्योर भी हो सकते हैं।
- इसलिए आपको उनको एक निश्चित मात्रा में अपने अतीत के बारे में बताएं जरुरी नहीं है कि आप उनको हर चीज बताएं।
3. कम्पेयर ना करें
- हर इंसान हर किसी से अलग होता है। तो अपने एक्स की तुलना कभी अपने पार्टनर से ना करें।
4. मौका देखकर बात करें
- जब आपके पार्टनर का मूड ना हो ठीक, तो अपने एक्स की बाते शेयर ना करें।
- इससे वो और ज्यादा गुस्से में आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ऐसी कौन-सी आपकी आदतें सामने वाले शख्स को कर देती है इम्प्रेस
5. एक्सप्रेशन पर ध्यान दें
- जब आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर रहे हैं तो उनके एक्सप्रेशन पर ध्यान दें।
- अगर उन्हें गुस्सा आता है, तो बात घूमाकर वहीं खत्म कर दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story