Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अपनी पर्सनालिटी को बनाना है कॉन्फिडेंट और इंप्रेसिव, तो ये स्टेप्स करें फॉलों

कई फिल्म स्टार्स समेत मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को भी ग्रूम कर चुकीं रीता गंगवानी का मानना है कि हर महिला को अपनी पर्सनालिटी और ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहिए। अपनी पर्सनलिटी को कैसे इंप्रेसिव बना सकते हैं, इस बारे में रीता गंगवानी की सलाह।

अपनी पर्सनालिटी को बनाना है कॉन्फिडेंट और इंप्रेसिव, तो ये स्टेप्स करें फॉलों
X

कई फिल्म स्टार्स समेत मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को भी ग्रूम कर चुकीं रीता गंगवानी का मानना है कि हर महिला को अपनी पर्सनालिटी और ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहिए। अपनी पर्सनलिटी को कैसे इंप्रेसिव बना सकते हैं, इस बारे में रीता गंगवानी की सलाह।

सिर्फ सेलिब्रिटीज के लिए ही नहीं, आज के दौर में हर किसी के लिए इंप्रेसिव पर्सनालिटी जरूरी है। इससे खुद को अच्छा फील होता है, कॉन्फिडेंस बढ़ता है, जिससे लाइफ में पॉजिटिव चेंज आते हैं।

कॉन्फिडेंट और इंप्रेसिव पर्सनालिटी के टिप्स :

ना समझें खुद को कम

महिलाओं को इस तरह की सोच से बाहर आना चाहिए कि वे हाउस वाइफ हैं या वर्किंग वूमेन। इस तरह की तुलना को दिमाग से निकालना जरूरी है, क्योंकि यह एक तरह का डर है, जिसने महिलाओं को जकड़ रखा है।

महिलाएं इस डर से तभी बाहर आ पाएंगी जब वे अपनी पर्सनालिटी को डेवलेप करेंगी। इससे उनकी सोच के दायरे बढ़ेंगे। उन्हें पता चलेगा कि वर्किंग-नॉन वर्किंग वूमेन में कोई खास फर्क नहीं है।

वर्किंग वूमेन ऑफिस में काम करती हैं, जबकि नॉन-वर्किंग वूमेन घर में। दोनों ही काम कर रही हैं। पर्सनालिटी डेवलप होने पर इस तरह की बातें मन से बाहर हो जाती हैं।

चार जरूरी बातें :

पर्सनालिटी को डेवलप करने के लिए पांच प्रमुख बातों पर ध्यान देना होता है।

1.अच्छा दिखना: अच्छा दिखने का मतलब यह नहीं है कि आप ब्रांडेड ड्रेस ही पहनें। अच्छा दिखने के मायने हैं कि आप साफ-सुथरी दिखें। अपने हाइजीन का ख्याल रखें।

2.सोच-समझकर बोलना: अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना। कहां, क्या बोलना है, सोच-समझकर बोलें।

3.सोशल होना: आपको समाज में उठने-बैठने का सलीका पता होना चाहिए। सबसे प्यार और सम्मान से पेश आना आपकी अच्छी इमेज बनाता है।

4.सबको बराबर मानना: किसी के साथ भेदभाव का व्यवहार न करना। किसी भी तरह के काम को छोटा या बड़ा न मानना। खुद पर भरोसा: अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए। खुद को लेकर कभी भी संदेह ना हो।

ये चारों पहलू मिलकर ही आपकी पर्सनालिटी को डेवलप करते हैं,इन बातों का रखें ध्यान...

1. कभी भी खुद को ग्रूम करने के लिए दूसरों के प्रभाव में मत आइए। हमेशा माहौल के हिसाब से ड्रेसअप करें। इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि ब्रांडेड ड्रेसेस आपकी छवि नहीं गढ़ते।

2. सही जगह पर खुद को सही तरह से प्रेजेंट करना, तोल-मोलकर बोलना जरूरी है।

3. कुछ मोटिवेशनल किताबों को पढ़कर भी अपनी पर्सनालिटी को डेवलप किया जा सकता है।

4. अपने लिए मी-टाइम जरूर निकालें। जब आप अपने अंदर से खुशी का अहसास करेंगी तो पर्सनालिटी अपने आप निखरती चली जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story