डैंड्रफ से परेशान हैं, जानें- रूसी से छुटकारा पाने के आसान व घरेलू नुस्खे
haribhoomi.comCreated On: 15 May 2014 12:00 AM GMT

• हालांकि डेंड्रफ का कोई पुख्ता कारण मौजूद नहीं है, लेकिन सीबम उत्पन्न करने वाली ग्रंथियों के ज्यादा सक्रिय होने की वजह से डेंड्रफ होता है।
• कम पानी पीने या फिर भोजन में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी डेंड्रफ हो सकता है।
• युवावस्था में अधिक मात्रा में हॉर्मोंन्स रिलीज होने से भी डैंड्रफ हो सकती है।
Next Story