ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ये ना करें गलतियां
कई बार कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ठगी का शिकार हो जाते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Sep 2017 10:44 AM GMT
टाइम और पैसे की बचत करने के लिए लोग आज कल खूब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। ऐसे में चाहे वर्किंग वूमेन हों या हाउसवाइफ, सभी ऑनलाइन सामान खरीद रही हैं।
कई बार कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ठगी का शिकार हो जाते हैं।
ऐसे में अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ठगी से बचा जा सकता है।
समय-समय पर बदलें पासवर्ड
- अगर आप ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं, तो समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलती रहें।
- हमेशा कोशिश यही की जानी चाहिए कि पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का हो।
- इसमें नंबर्स व सिंबल्स भी शामिल करें। पासवर्ड जितना लंबा होगा, उतना ही सुरक्षित होगा।
एनक्रिप्शन सुनिश्चित करें
- किसी वेब पेज पर कॉन्फिडेंशल जानकारी डालने से पहले सुनिश्चित कर लें कि साइट डेटा सिक्योरिटी के लिए उपयोग की जाने वाली 'एनक्रिप्शन' उपयोग करती हो।
- 'एनक्रिप्शन' के कुछ संकेतों में 'वेब एड्रेस' में 'S' होना है जिसमें 'S' का अर्थ है सिक्योर।
- साथ ही इसके बगल में एक बंद ताले का निशान भी इसका संकेत हो सकता है।
कार्ड की जानकरी साझा न करें
- आपके ई-मेल पर कई बार ऐसे मेल आते हैं जो आपको शॉपिंग करने के बाद बोनस पॉइंट या डिस्काउंट देने के लिए आपके कार्ड की जानकारी मांगते हैं।
- कई बार लॉटरी निकलने के मेल भी आते हैं, यह सब स्पैम होते हैं।
- भूल कर भी अपने अकाउंट नंबर, डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी इन्हें न दें।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद आप अपने बैंक स्टेटमेंट की वक्त-वक्त पर जांच करती रहें।
- इसके अलावा डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना चाहिए क्योंकि बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जो गारंटी देता है, वह डेबिट कार्ड के साथ नहीं मिलती है।
अनवेरिफाइड लिंक्स पर क्लिक न करें
- किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीददारी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें, जो आपको बिना किसी कारण के अवांछित ई-मेल भेजता हो या आकर्षक ऑफर देता हो।
- अक्सर ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने पर यह साइट्स हमारी जानकारियां चुरा लेती हैं।
साइट की वैधता की जांच करें
- वेबसाइट का डिजिटल सर्टिफिकेट जांच करके ही उस वेबसाइट से शॉपिंग करें। इस तरह की वेबसाइट्स को वेरीफाइड सर्टिफिकेट मिला होता है। इस पर क्लिक करके आप साइट की वैधता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकती हैं। इससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेफ रहता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story