Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

ये हैं दुनिया की सबसे हॉट एयर होस्टेस, शेयर की पर्सनल फोटोज

इंस्टाग्राम पर इन एयर हॉस्टेज के ढ़ेरों फॉलोवर्स हैं।

ये हैं दुनिया की सबसे हॉट एयर होस्टेस, शेयर की पर्सनल फोटोज
X
नई दिल्ली. सोशल मीडिया का सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हॉट एयर हॉस्टेज की लाइफस्टाइल से लेकर उनकी हॉटेस्ट तस्वीरों को हैशटैग #cabincrewlife के साथ खूब शेयर की जा रही है। क्या आपने देखी? अगर आप अभी तक इन खूबसूरत एयरहॉस्टेज की तस्वीरों से वंचित रह गए हैं तो हम आपको दिखाते हैं।
स्ट्रॉइकिंग ग्रुप को देखते हुए कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि ऐसे कई करियर है जो सिर्फ अंशकालिक यानी कुछ दिनों के लिए रहते हैं। इस तरह के करियर के लिए सिर्फ मॉडलिंग और फिटनेस का होना जरूरी होता है।
इन हॉट एयरहॉस्टेज में से एक हैं विक्टोरिया चजुरानोवा। जो कि तस्वीरों में योगा करते हुए दिखाई दे रही हैं। ये खुद को वक्त देने के लिए इजराइल, थाइलैंज और बाली बीच को सबसे बेस्ट मानती हैं। ये मॉडल अपने एक्स्ट्रा टाइम में रसियन म्यूजिक चैनल पर स्टनिंग फिटनेस को प्रस्तुत करती हैं।

Beach ☀️☀️☀️

A photo posted by Georgia Nielsen (@georgia.nielsen) on

दूसरी सबसे हॉट एयरहॉस्टेज हैं मेलबोर्न से जॉर्जिया नीलसन। ग्लैमरस पर्यटन शॉट्स के लिए इंस्टाग्राम पर इनके करीब 35 हजार फॉलोवर्स हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story