90 परसेंट लोग मार जाते हैं इस बीमारी से, इस बहादुर ने दी मौत को मात
कंगेनिटल कार्डियक एक्सपोज़र सिंड्रोम के बारे में सुना है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें जन्म से ही बच्चे का दिल उसके पेट में होता है ना ही सही जगह पर।

चीन। क्या आपने कभी, कंगेनिटल कार्डियक एक्सपोज़र सिंड्रोम के बारे में सुना है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें जन्म से ही बच्चे का दिल उसके पेट में होता है ना ही सही जगह पर। इस बीमारी के साथ पैदा होने वाले 90 फीसदी बच्चे ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है, पेट में अपना दिल लिए घूम रहे 'हो ज़हिलिआंग' की जिसको बेसब्री से अपनी सर्जरी का इंतजार है। ताकि सर्जरी के बाद वो भी सामान्य लोगों की तरह रह सकें।
हो ज़हिलिआंग के जन्म के समय उसके माता-पिता को डर था कि वो ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाएगा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, उसे घर लेकर गए, बहुत ध्यान से उसकी परवरिश की और हो ज़हिलिआंग ने मौत को मात देते हुए जंग जीत ली।
नीचे की स्लाइड्स में देखें, बीमारी में भी नहीं हारी हिम्मत की नौकरी-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App