Maggi Pakora Recipe : कुछ मिनटों में बनाएं ऐसे टेस्टी मैगी पकौड़ा, ये है रेसिपी
Maggi Pakora Recipe : मिनटों में बनने वाली मैगी आज हर किसी की फेवरेट बन गई है। आपने लोगों मैगी को कई तरीकों से खाते हुए देखा होगा। आज हम आपके लिए सबसे अलग और टेस्टी चीजी मैगी पकौड़ा की रेसिपी लेकर आए हैं।

Maggi Pakora Recipe : मैगी का इतिहास 132 साल पुराना है। देश विदेश सभी जगह आपको मैगी के दीवाने दिख जाएंगे। आज मैगी फूड लवर की फेवरेट बन गई है। ऑफिस, कॉलेज या दोस्तों के साथ कहीं बाहर लोग अक्सर मैगी को खाना पसंद करते हैं। मिनटों में बनने वाली मैगी आज हर किसी की फेवरेट बन गई है। आपने लोगों मैगी को कई तरीकों से खाते हुए देखा होगा। आज हम आपके लिए सबसे अलग और टेस्टी चीजी मैगी पकौड़ा की रेसिपी लेकर आए हैं।
मैगी पकौड़ा रेसिपी
मैगी पकौड़ा सामग्री
मैगी या नूडल्स - 150 ग्राम
नमक - 1/2 टीस्पून
मिर्च पाउडर - 2 टीस्पून
मक्के का आटा - 2 टीस्पून
चीज क्यूब्स - 1/2 कप
शिमला मिर्च - 1/2 टीस्पून
रिफाइंड ऑयल - 2 कप
पानी
मैगी पकौड़ा विधि
सबसे पहले शिमला मिर्च को धोकर अच्छी तरह काटें।
एक पैन में मैगी को उबालें।
जब मैगी पक जाए तो उसे बाउल में छान लें।
दूसरे बाउल में शिमला मिर्च, चीज क्यूब्स, नमक और मिर्च पाउडर, आटा डाल कर मिक्स करें।
फिर इसमें पकी हुई मैगी मिला लें।
फिर कड़ाही में तेल गर्म करें।
मैगी बैटर को पकौड़ी का शेप देकर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
पकौड़े पकने के बाद उसे टीशू पेपर में निकालें ताकी टीशू पेपर एक्सट्रा तेल निकल जाएं।
आपके पकौड़े तैयार हैं। अब आप इसे सॉस व चाय के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।