जानिए, 5 लक्षण कैंसर के, इनकी अनदेखी न बन जाए परेशानी
haribhoomi.comCreated On: 14 July 2015 12:00 AM GMT

थकान
हमेशा थकान और कमजोरी महसूस होना, स्किन में असामान्य बदलाव, लंबे समय तक कफ की समस्या, किसी चीज को निगलने में समस्या होना आदि भी किसी न किसी तरह के कैंसर का लक्षण हो सकता है। तंबाकू खाने और सिगरेट पीने वालों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, कई बार थकान शरीर में ब्लड की कमी के कारण भी होती है।
Next Story