Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

शराब पीने के बाद फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकते हैं आप! नशे में धुत लोगों को लेकर स्टडी में हुआ खुलासा

Benefits of alcohol: शराब पीकर इंसान बोलने लगता है फर्राटेदार अंग्रेजी, जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह ?

drunk man speaks better english
X

नशे में इंसान बोलता है बेहतर अंग्रेजी

Alcohol improves your language skills: शराब (alcohol) हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है, इस तथ्य की पुष्टि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (world health organization) द्वारा की गई है। डब्लूएचओ (who) के मुताबिक अगर हम थोड़ी शराब का भी सेवन करते हैं, तो यह हमारी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। शराब का सेवन करने से किडनी, लिवर से लेकर हार्ट तक शरीर के हर अंग पर बुरा प्रभाव डालती है। हालांकि जिस तरह हर चीज का अच्छे और बुरा पहलू होता है, ठीक उसी तरह शराब के फायदे भी होते हैं। दरअसल एक स्टडी में दावा किया गया है कि शराब अगर थोड़ी सी भी इंसान को चढ़ जाए तो उसके बाद इंसान आम बोल चाल की भाषा के आलावा फर्राटेदार दूसरी भाषा या विदेशी भाषा भी बोलने लगता है।

शराब पीकर इंसान बोलने लगता है फर्राटेदार अंग्रेजी (person starts speaking fluent english after drinking)

फिर चाहे उस इंसान को पहले से वह भाषा को कम क्यों ना जानता हो। भारत में ऐसा अंग्रेजी भाषा के लिए देखने को मिलता है। इस स्टडी के मुताबिक जो लोग हिन्दी बोलते हैं, अगर वे शराब के नशे में धुत हो जाएं तो नशा चढ़ने के बाद फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगता है। यह स्टडी साइकोफर्माकॉलोजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन को यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, मैश्ट्रिच्ट यूनिवर्सिटी और किंग्स कॉलेज लंदन द्वारा किया गया है। स्टडी में पाया गया कि शराब पीने के बाद लोगों की दूसरी भाषा की स्किल सुधर जाती है, लिहाजा वह शराब पीने के बाद दूसरी भाषा को फर्राटेदार बोलने लगते हैं।

कॉन्फिडेंस में होती है बढ़ोतरी (alcohol increases confidence)

हाल ही में सामने आई इस स्टडी के मुताबिक हम यह जानते हैं कि अंग्रेजी भाषा बोलने के लिए इंसान की बौद्धिक क्षमता (intellectual ability) का अच्छा होना बहुत जरूरी है। आमतौर पर लोग कहते हैं कि शराब बौद्धिक क्षमता को और ज्यादा बिगाड़ देती है, लेकिन अध्ययन में जो रिजल्ट्स पाए गए हैं, वह इससे बिल्कुल उल्ट हैं। स्टडी के मुताबिक शराब सेल्फ कॉन्फिडेंस को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है। इसके साथ ही यह इंसान के अंदर की एंग्जाइटी जो बहुत से लोगों को देखकर बेचैनी होती है, उसे दूर कर देती है। ऐसे में नशे में धुत इंसान आत्मविश्वास से भरकर दूसरी भाषाएं भी अच्छी तरह से बोलने लगता है। इसके बाद जब शराब का नशा टूटता है तो इंसान महसूस करता है कि उनकी दूसरी भाषा काफी हद तक सुधर गई है।

और पढ़ें
Next Story