फादर्स डे पर अपने पापा को खुश करने के लिए दें ये गिफ्ट्स
इस दिन कोई भी अपने पापा को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ता।

फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। 1924 में अमेरिका के राष्ट्रपति कालविन कौलिडज ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने की घोषणा की थी।
कहा जाता है पापा की बेटियां और मां के बेटे होते है, लेकिन मां-बाप के लिए अपना हर बच्चा प्यारा होता है। इस बार 18 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा।
इस दिन कोई भी अपने पापा को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ता। कोई सरप्राइज पार्टी तो कोई गिफ्ट देकर अपने पापा को खुश करते हैं।
कई बार समझ नहीं आता फादर्स डे पर क्या करे। तो आपको बताते हैं कैसे इन गिफ्ट को देकर और प्यारे से मैसेज के साथ आप अपने पापा को खुश कर सकते हैं...
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला,
हैप्पी फादर्स डे 2017
1. घड़ी
आप फादर्स डे पर क्लासिक हैंड घड़ी गिप्ट कर सकते हैं। आमतौर पर पुरुषों को घड़ी का शौक होता है। आपके पापा को ये गिफ्ट जरूर पसंद आएगा।
2. की-रिंग
आप प्यारे से मैसेज लिखे हुए की-रिंग को दे सकते हैं।
3. पिंट ग्लास
अपने पापा को पिंट ग्लास और उस पर एक प्यारे से फादर्स डे मैसेज के साथ गिफ्ट कर सकते हैं।
4. सरप्राइज पार्टी
आप अपने पापा को सरप्राइज पार्टी भी देकर खुश कर सकते हैं। वहां उनकी यादों को शेयर कर सकते हैं।
5. कोलाज
आप अपने पापा को कोलाज बनाकर उनको देकर खुश कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App