Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जब चाहें स्मोकी आइज तब अपनाएं ये टिप्स

रखें फेस मेकअप का ध्यान

जब भी अपनी आंखों पर स्मोकी मेकअप अप्लाई करें, तो बेहतर होगा कि आप अपने फेस का बाकी मेकअप हल्का ही रखें। फिर चाहे बात फाउंडेशन की हो या ब्लशर की, इन्हें बहुत हल्का ही इस्तेमाल करें। वहीं अगर आपके लिप्स नेचुरली पिंक हैं, तो आपके लिए सिर्फ ग्लॉस लगाना ही काफी रहेगा। अगर आप फिर भी लिपस्टिक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो किसी भी लाइट कलर की मैट फिनिश लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।

(मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा से बातचीत पर आधारित)

और पढ़ें
Next Story