Skin Type: इन टिप्स की मदद से आसानी से पता चल जाएगा स्किन टाइप, ऐसे करें पहचान
Skin Type: अपनी स्किन की सही ढंग से देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आपका स्किन टाइप क्या है। अगर आप इसे जानें बिना ही कोई भी प्रोडक्ट स्किन पर इस्तेमाल कर रहे है, तो फायदेमंद नहीं होगा। चलिए इन टिप्स की मदद से समझने की कोशिश करते हैं कि स्किन टाइप कैसे पहचानें।

इन टिप्स की मदद से करें स्किन टाइप की पहचान
Skin Type: जब भी आप किसी पार्लर या डॉक्टर के पास जाती हैं, तो उन लोगों का सबसे पहला प्रश्न यही होता है कि आपकी स्किन टाइप क्या है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं होता है। वे हर वक्त कन्फ्यूजन में रहती हैं कि उनकी स्किन ऑयली है या ड्राई या फिर नॉर्मल है। इसकी वजह से आपको सही इलाज भी नहीं मिल पाता है। आइये इस खबर के जरिए आपको समझाने का प्रयास करते हैं कि आप अपनी स्किन की पहचान कैसे कर सकती हैं।
नॉर्मल स्किन - नॉर्मल या सामान्य स्किन एकदम क्लीन होती है। इसमें किसी भी तरह की कोई झाइयां नहीं होती हैं। ये स्किन न तो ऑयली होती है और न ही ड्राई होती है। इसके अलावा, इस स्किन में दानें भी नहीं आते है।
कॉम्बिनेशन स्किन - ये स्किन हल्की सेंसिटिव होती है। इस स्किन में नाक के आसपास ब्लैकहेड जमा होते हैं। साथ ही, छोटे-छोटे दाने भी होते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन में माथे और नाक की स्किन चमकदार और ऑयली लगती है। लेकिन चेहरे के बाकी हिस्से में ये ड्राई या नॉर्मल रहती है। मुख्यतौर पर गालों की स्किन पर नॉर्मल रहती है।
संवेदनशील स्किन - संवेदनशील स्किन को सेंसिटिव स्किन भी कहा जाता है। इस स्किन पर हमेशा खुजली रहती है। ऐसी स्किन बहुत जल्दी रिएक्टिल रहती है। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। नहीं, तो स्किन तुरंत रिएक्ट करती है। इसके अलावा, स्किन पर लाल चकत्ते भी पड़ जाते हैं।
ड्राई स्किन - ड्राई स्किन वाले लोगों के चेहरे पर एक स्ट्रेस सा महसूस होता है। इन लोगों के फेस पर छोटे-छोटे दानें कभी दिखते हैं और कभी बिल्कुल नहीं दिखते हैं। रफ पैच वाली स्किन में झूर्रियां और फाइन लाइन दिखती हैं।
ऑयली स्किन - तेल के कारण फेस काफी ज्यादा चमकने लगता है। इसके साथ ही, चेहरे पर दाग-धब्बे भी नजर आते हैं। ऐसी स्किन पर कील-मुंहासे होने की पूरी संभावना होती है।
ये भी पढ़ें:- Bun Hairstyle Side Effects: घर में रोजाना बनाकर रखती हैं जूड़ा, तो जान लें इसके नुकसान