Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Skin Care Tips : आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं अंडे के छिलके, ऐसे घर में बनाएं फेसपैक

क्या आप जानते हैं कि अंडे के छिलका आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है। यहां अंडे के छिलके (Egg Shell) से बनने वाले फेस पैक (Egg Face Pack) के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप घर में ट्राई कर सकते हैं

Skin Care Tips : आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं अंडे के छिलके, ऐसे घर में बनाएं फेसपैक
X

Skin Care Tips : आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं अंडे के छिलके, ऐसे घर में बनाएं फेसपैक

Skin Care Tips : अंडा (Egg) हमारे सेहत (Health) के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि यह प्रोटीन (Protein) का बेहतरीन स्त्रोत है, अंडे के सभी भागों का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अंडे से अंडा और उसकी जर्दी को निकालकर छिलकों को फेंक देते हैं, क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है। यहां अंडे के छिलके (Egg Shell) से बनने वाले फेस पैक (Egg Face Pack) के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप घर में ट्राई कर सकते हैं।

शहद के साथ फेसपैक

सामग्री

-अंडे के छिलके

-शहद - दो चम्मच

-नींबू का रस -एक चम्मच

विधि

इन 3 चीजों को अच्छे से मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

-पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें।

-आप इसे हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकते हैं। कुछ हफ्तों बाद चेहरे पर नेचुरल ग्लो आने लगेगा।

एलोवेरा के साथ फेसपैक

-अंडे का छिलका

-एलोवेरा जेल -2 चम्मच

विधि

अंडे के छिलकों और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। इसके बाद अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद धो लें। इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे खत्म हो जाएंंगे और आपकी चेहरे पर चमक आ जाएगी।

और पढ़ें
Next Story