शॉर्ट गर्ल्स को दिखना है लंबा, तो अपनाएं ये यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल
आप शॉर्ट हाइट की हैं तो खुद को कमतर महसूस करने की जरूरत नहीं है। ड्रेसिंग स्टाइल से भी अपनी हाइट को लंबा दिखा सकती हैं। जानिए, कुछ यूनीक-यूजफुल ड्रेसअप टिप्स के बारे में।

हर किसी का कद एक समान नहीं होता है, कुछ महिलाएं लंबी होती हैं तो कुछ छोटे कद की होती हैं। एक उम्र के बाद लंबाई को बढ़ाना संभव भी नहीं होता है। लेकिन छोटे कद की महिलाएं चाहती हैं कि उनका कद ठीक-ठाक नजर आए। ऐसा संभव भी है, अगर शॉर्ट हाइट के हिसाब से ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो किया जाए। ड्रेसअप में थोड़ा सा चेंज आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना देता है।
यह भी पढ़ें : विंटर वैडिंग सीजन में इन खास ड्रेसेस से खुद को बनाएं वॉर्म और स्टाइलिश
शॉर्ट हाइट गर्ल्स यूजफुल ड्रेसेस टिप्स :
1.वी-नेक ड्रेस
कम हाइट वाली लड़कियों और महिलाओं को वी नेक वाली कुर्ती, टॉप कैरी करनी चाहिए। वी नेक डिजाइन से गला लंबा नजर आता है। आम से लेकर खास मौकों के लिए आप वी नेक ड्रेसेस को सेलेक्ट कर सकती हैं। लेकिन गोल गले वाली ड्रेसेस को हमेशा अवॉयड करें।
2.वर्टिकल स्ट्रिप-मैक्सी ड्रेस
शॉर्ट हाइट के लिए वर्टिकल स्ट्रिप ड्रेसेस भी अच्छा ऑप्शन है। दरअसल, वर्टिकल स्ट्रिप से हाइट लंबी नजर आती है। लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अपर या बॉटम ड्रेसेस में कोई एक ही वर्टिकल डिजाइन में हों, दूसरी ड्रेस प्लेन पैटर्न वाली रखें। कम हाइट वाली महिलाएं स्ट्रेट कट वाली मैक्सी ड्रेसेस भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन मैक्सी ड्रेस में नैरो बॉटम को ही प्रेफर करें।
3.हेमलाइन स्कर्ट
घुटने या उसके ऊपर खत्म होने वाली हेमलाइन स्कर्ट भी शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं के लिए को कूल बनाती है। इससे उनका कद लंबा नजर आता है। लेकिन शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को हाई वेस्ट बॉटम ड्रेसेस जैसे हाई स्कर्ट, पैंट, स्किनी जींस, शॉर्ट्स नहीं कैरी करनी चाहिए। अगर हाई वेस्ट पैंट के साथ टक्ड टॉप पहनेंगी तो हाइट लंबी नजर आ सकती है।
यह भी पढ़ें : विंटर वेंडिंग में दिखना है सबसे अलग,तो ऐसे हो तैयार...
4.कलर्स का सेलेक्शन
कम लंबाई वाली महिलाओं को आमतौर पर एक ही कलर की यानी मोनोक्रोम कलर ड्रेस कैरी करनी चाहिए। इसके अलावा कम हाइट वाली महिलाओं को बड़े प्रिंट्स की जगह छोटे प्रिंट वाली ड्रेसेस सेलेक्ट करनी चाहिए।
5.एक्सेसरीज भी हैं इंपॉर्टेंट
- लंबे स्कार्फ और नेकपीस भी आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं।
- छोटे स्लिंग बैग ही कैरी करें, इससे भी आपका लुक अच्छा नजर आएगा।
- जहां तक फुटवियर का सवाल है तो फ्रंट ओपन फुटवियर कैरी करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Short Height Girls Short Height dresses tips Short Height dress up tips In hindi Short Height useful dresses tips in hindi western dress short height girl indian dress short height girl wedding gowns short height kurtis short height long dress short girl शॉर्ट हाइट लड़कियां शॉर्ट हाइट कपड़े टिप्स शॉर्ट हाइट ड्रेसअप हिंदी शॉर्ट हाइट उपयोगी कपड़े ट�