अगर आप भी हैं छोटी हाईट से परेशान, तो अपनाएं ये 7 टिप्स- दिखेंगी लंबी
कम हाइट हर बार शर्मिंदा कर जाती है भीड़ में छिप जाना, घर के कामों में दिक्कत का आना, कपड़ों के सही साइज़ का ना मिल पाना जैसी तमाम परेशानियां आती हैं।

कम हाइट हर बार शर्मिंदा कर जाती है। भीड़ में छिप जाना, घर के कामों में दिक्कत का आना, कपड़ों के सही साइज़ का ना मिल पाना जैसी तमाम परेशानियां आती हैं। आप अपनी हाइट को अब नहीं बढ़ा सकती लेकिन खुद को लंबा दिखाने के लिए ये आसान 7 तरीके ज़रूर अपना सकती हैं।
ये सभी तरीके बेहद ही आसान हैं और आप इन्हें अपनी रोज़ाना की लाइफस्टाइल में फॉलो कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े: लिपस्टिक टिप्स: ऐसी लिपस्टिक से खुद को दें स्टाइलिश लुक, जानें इसे लगाने के सही तरीके
वी-नेक
ये वी नेक डिज़ाइन आपके गले और धड़ को लंबा दिखाता है, खासकर प्लजिंग वी-नेक. वहीं, गोल गला और बोट नेक जैसे सभी डिज़ाइन आपको और छोटा दिखाते हैं।
वर्टिकल स्ट्राइप्स
यह स्ट्राइप्स आपकी टांगों और पूरे शरीर को लंबा दिखाता है। इससे उलट अगर आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स पहनेंगी तो वो आपको छोटा दिखाएगा।
कमर की बेल्ट
आपने देखा होगा मॉडल या एक्ट्रेस पोज़ करते वक्त कमर से थोड़ा ऊपर हाथ रखती हैं। इसके पीछे वजह है अपने सभी फीचर को हाइलाइट करना इसी तरह कमर पर बेल्ट भी आपके धड़ और टांगों को सही तरीके से दिखा पाएगी, जिससे आपका कद लंबा लगेगा।
छोटा बैग
ओवरसाइज़ बैग्स छोटे कद की लड़कियों को और छोटा दिखाते हैं क्योंकि इससे उनके शरीर पर वज़न पड़ता है। जिससे कद कम दिखता है इसीलिए हमेशा छोटे क्लच, पर्स या बैग कैरी करें।
हाई वेस्टिड बॉटम
बेल्ट की ही तरह हाई वेस्टिड बॉटम्स भी आपके धड़ और टांगों को अच्छे से हाइलाइट कर पाते हैं जो हिस्सा आपकी टी-शर्ट से छिप जाता है, वो उसे लंबा दिखाता है
शॉर्ट हेयर
माना ज़्यादातर लड़कियों को लंबे बाल पसंद होते हैं, लेकिन ऐसे बालों का फायदा क्या जो आपको सुंदर ना दिखाएं। छोटे बाल कम कद वाली लड़कियों की नेक लाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं, जिससे उनकी हाइट लंबी दिखती है वहीं, छोटे बाल आसानी से मैनेज भी हो जाते हैं।
बड़े प्रिंट्स
आप बड़े प्रिंट्स की जगह बोल्ड कलर्स पहनें इससे आपका बॉडी शेप सही तरीके से उभर कर आएगा, जिससे आपको लंबा दिखने में मदद मिलेगी।
पॉइंटेड फुटवेयर
कभी भी सामने से गोल आकार वाले फुटवेयर ना चुनें। वो शूज़, फ्लैट्स और हील्स चुनें जिनका फ्रंट पॉइंटेड हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App