गर्मियों में पैरों की स्किन को कैसे रखें खूबसूरत, जानिए घरेलू उपाय
इसी वजह से धूप हमारे पैरों पर लगती है और उससे स्किन टैन होती है।

X

हम चेहरे पर ध्यान देने के चक्कर में अपने पैरों की तरफ ध्यान नहीं देते है। हमेशा चेहरे को सनस्क्रीन लगाकर या उन्हें ढंक कर धूप से बचाव कर लेते हैं पर पैरों को अनदेखा करते हैं। इसी वजह से धूप हमारे पैरों पर लगती है और उससे स्किन टैन होती है। हमारे पैर की स्किन आपको बता रहे कुछ ऐसे घरेलू उपाय, जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करके अपने पैरों को खूबसूरत आसानी से बना सकते हैं।
Next Story