Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

क्रिसमस पर घर पर ऐसे बनाएं ''रशियन सैंडविच'', दोस्त और रिश्तेदार भी हो जाएंगे खुश

25 दिसंबर (25 December) को सभी लोग क्रिसमस (Christmas 2108) मना रहे हैं। ऐसे में बिना खाने पीने की चीजों के बिना कोई भी त्यौहार या फंक्शन अधूरा रहता है। घर में सेलिब्रेशन हो और खाने पीने में कुछ भी खास न हो, ऐसा अजीब लगता है। ऐसे में अगर केक और पेस्ट्रीज़ के साथ Yummy सैंडविच हो, तो त्यौहार का मजा दुगुना हो जाएगा।

क्रिसमस पर घर पर ऐसे बनाएं रशियन सैंडविच, दोस्त और रिश्तेदार भी हो जाएंगे खुश
X

Russian Salad Sandwich Recipe

25 दिसंबर (25 December) को सभी लोग क्रिसमस (Christmas 2108) मना रहे हैं। ऐसे में बिना खाने पीने की चीजों के बिना कोई भी त्यौहार या फंक्शन अधूरा रहता है। 25 दिसंबर (25 December) को सभी लोग क्रिसमस (Christmas 2108) मना रहे हैं। ऐसे में बिना खाने पीने की चीजों के बिना कोई भी त्यौहार या फंक्शन अधूरा रहता है। घर में सेलिब्रेशन हो और खाने पीने में कुछ भी खास न हो, ऐसा अजीब लगता है। ऐसे में अगर केक और पेस्ट्रीज़ के साथ Yummy सैंडविच हो, तो त्यौहार का मजा दुगुना हो जाएगा। इसलिए आज हम आपको रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) बता रहे हैं। रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) को आप ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं या दोस्तों, रिश्तेदारों को शाम के वक्त केक और पेस्ट्रीज के साथ सर्व कर सकते हैं। रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) घर में बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।

रशियन सलाद सैंडविच रेसिपी सामग्री (Russian Salad Sandwich Ingredients)

रशियन सलाद सैंडविच रेसिपी विधि (Russian Salad Sandwich Recipe Prosess)

1.रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) के लिए सबसे पहले एक गहरे बाउल में मिक्स वेज,मेयोनीज़,फ्रेश क्रीम,अनानास,आलू,नमक और काली मिर्च को डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
2. इसके बाद इस मिश्रण को 4 बराबर भागों में बांट लें और एक तरफ रख दीजिए।
3. अब 2 ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाएं, फिर एक ब्रेड स्लाइस के बीच में रशियन सलाद का मिश्रण रखें और एकसमान रूप से फैला दें।
4. इसके बाद दूसरा बटर लगा हुआ ब्रेड स्लाइस को रशियन सलाद (Russian Salad) के ऊपर रखें, ध्यान रखें कि ब्रेड स्लाइस का बटर लगा हुआ हिस्सा नीचे की तरफ हो।
5. अब रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) को एक चाकू की मदद से तिरछा करके काटें।
6. इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए सारे मिश्रण से रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) बना लें।
7. एब तैयार रशियन सलाद सैंडविच (Russian Salad Sandwich Recipe) को टोमॅटो कैचअप और आलू वेफर्स सर्व करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story