ये है दुनिया की सबसे आसान रेसिपी, दो मिनट में बन जाएगा ''रोस्टेड पनीर सीसम क्यूब्स''
मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मॉम के लिए स्पेशल डिश बना सकती हैं। पनीर से बनने वाले ''रोस्टेड पनीर सीसम क्यूब्स'' की रेसिपी बहुत आसान है। यह तुरंत झटपट तैयार होने वाली बहुत ही टेस्टी डिश है। इसे आप बहुत आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।

X
नीरा कुमार/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 May 2018 2:37 PM GMT
मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मॉम के लिए स्पेशल डिश बना सकती हैं। पनीर से बनने वाले 'रोस्टेड पनीर सीसम क्यूब्स' की रेसिपी बहुत आसान है। यह तुरंत झटपट तैयार होने वाली बहुत ही टेस्टी डिश है। इसे आप बहुत आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।
इतना ही नहीं ये रेसिपी वो लोग भी बना सकते हैं, जिन्हें किचेन के बारे में जरा भी आइडिया नहीं है। ये इतनी आसान रेसिपी है कि खाना न बनाने वाले भी 'रोस्टेड पनीर सीसम क्यूब्स' बना सकते हैं। जानें रेसिपी-
यह भी पढ़ें: मदर्स डे पर अपनी मॉम के लिए बनाएं 'पेठा पनीर पुडिंग', जानें रेसिपी
'रोस्टेड पनीर सीसम क्यूब्स' के लिए सामग्री
- पनीर: 200 ग्राम
- तिल: 1 टेबल स्पून
- चाट मसाला: 1/2 टी स्पून
- रिफाइंड ऑयल: 1 टी स्पून
- टूथपिक: थोड़े से
विधि
- पनीर के एक इंच लंबे, एक इंच चौड़े और आधा इंच मोटे क्यूब्स काट लें।
- एक नॉनस्टिक पैन में तेल डालें।
- गर्म तेल में पनीर के क्यूब्स डालें।
- कम आंच में पनीर को उलटते-पलटते रहें।
- जब किनारों से पनीर गुलाबी होने लगे तो ऊपर से तिल (सीसम) बुरक दें।
- थोड़ी देर तक सेंकें। तिल फूलने पर चाट मसाला बुरकें।
- टूथपिक लगा कर गर्मा-गर्म रोस्टेड पनीर सीसम क्यूब्स सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story