- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
Fathers Day 2019 : पिता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए WhatsApp पर लगाएं ये टॉप 10 फादर्स डे कोट्स
पिता भले ही मां से ज्यादा कठोर होता है लेकिन उसके दिल में मां से कम प्यार नहीं होता है। पिता ही हैं जो हर मुसीबतों में पहाड़ बनकर खड़े रहते हैं। हम जब गिरते हैं तो वे उठाते हैं, हारने लगते हैं तो साहस देते हैं। बाप बेटे के इसी रिश्ते पर पिता दिवस (Fathers Day 2019) के मौके पर हम लाएं हैं कुछ बेहतरीन कोट्स (Top 10 Fathers Day Quotes In Hindi) जिसको आप पितृ दिवस (Fathers Day) के दिन पापा को बधाई देने के लिए ह्वाट्सएप्प स्टेटस (Fathers Day Whatsapp Status), फेसबुक (Fathers Day Facebook Status) आदि के जरिए शेयर कर सकते हैं।

पिता भले ही मां से ज्यादा कठोर होता है लेकिन उसके दिल में मां से कम प्यार नहीं होता है। पिता ही हैं जो हर मुसीबतों में पहाड़ बनकर खड़े रहते हैं। हम जब गिरते हैं तो वे उठाते हैं, हारने लगते हैं तो साहस देते हैं। बाप बेटे के इसी रिश्ते पर पूरा विश्व फादर्स डे (International Fathers Day) मना रहा है। इस मौके पर सभी पिता दिवस के कोट्स (Fathers day Quotes), पिता दिवस के वीडियोज (Fathers Day Videos), पिता दिवस की शायरियां (Fathers Day Shayari), पितृ दिवस पर कोट्स (Fathers Day Hindi Quotes) व फादर्स डे पर कविताएं (Fathers Day Poems) लोग तलाश रहे हैं। इसीलिए हम लाएं हैं पिता दिवस (Fathers Day 2019) के मौके पर कुछ बेहतरीन कोट्स (Top 10 Fathers Day Quotes In Hindi) जिसको आप पितृ दिवस (Fathers Day) के दिन पापा को बधाई देने के लिए ह्वाट्सएप्प स्टेटस (Fathers Day Whatsapp Status), फेसबुक (Fathers Day Facebook Status) आदि के जरिए शेयर कर सकते हैं।
पिता दिवस पर टॉप 10 फादर्स डे कोट्स (Top 10 Fathers Day Quotes In Hindi)
1. ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।
2. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन 'पापा' के प्यार में असर बहुत है।
3. गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला।
4. हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा
गुडिया हु मे पापा की
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।
5. पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है
उसके दिल में दफन कई मर्म हैं।
6. भले ही बच्चों की पहचान पिता से होती है
मगर पिता का नाम, हमारे काम से होता है।
7. भटके हुए बच्चों को
राह दिखाने वाला पिता होता है
गिरते हुए बच्चों को
संभालने वाला पिता होता है
संसार तो छोटी सी छोटी बातों पर भी सजा देता है
बड़ी से बड़ी भूल माफ करने वाला पिता होता है।
8. हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा।
9. भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
10. जो भी मिले हैं हर गम को छुपाते देखा है,
पिता की फटी कॉलर को भी मुस्कुराते देखा।