Coronavirus: क्या सेक्स करने से भी फैल सकता है कोरोनावायरस?
Coronavirus: काफी लोगों में मन में इसको लेकर काफी डर भी बैठ गया है। वहीं लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या फिजीकल रिलेशन होने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है।

Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसका आतंक थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। वहीं काफी लोगों में मन में इसको लेकर काफी डर भी बैठ गया है। वहीं लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या फिजीकल रिलेशन होने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपके सवाल का जवाब और एक्पर्ट का इसपर क्या कहना है आपको बताने जा रहे हैं।
वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड नहीं है।
WHO के मुताबिक कोरोना वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड नहीं है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहले से ही रिलेशन में हैं। जहां आप रह रहे हैं वहां माहौल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है, तो ऐसे में कोई खतरा नहीं है।
कम से कम 3 मीटर की दूरी बना कर रखें।
वहीं अगर आप दोनों में से किसी को भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में समझदारी है कि आप सबसे दूरी बना लें और खुद को आइसोलेट कर लें। भले ही आप दोनों एक साथ रहते हैं, लेकिन लक्षण नजर आने पर कम से कम 3 मीटर की दूरी बना कर रखें। नहींं तो आपका पार्टनर भी कोरोना की चपेट में आजाएगा।
कई बार कोरोना के लक्षण ऊपर से नहीं दिखाई देते हैं।
ऐसे में आपको फिजीकल रिलेशन बनाने से बचना चाहिए। ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ने के ज्यादा चांस होते हैं। कई बार कोरोना के लक्षण ऊपर से नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे कुछ मामले चीन में आए थे। जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन फिर भी वो कोरोना से इंफेक्टेड थे। इसी बीच आपको बताना चाहेंगे कि ऐसे में किस करने से भी यह वायरस फैल सकता है।