बची रोटियों को फेंके नहीं, बनाएं खीर
आप इस डिश को नाश्ते के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं।

रेसिपीः
यह इंडियन डिश है जिसे आप मात्र दो लोगों के हिसाब से आधे या एक घंटे में बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए- 4 रोटियां, 4 बड़ा चम्मच चीनी, 2 बड़ा चम्मच मखाना, 2 बड़ा चम्मच मेवा (काजू,पिस्ता, बादाम), 1 चम्मच चिरौंजी दाना, 2 हरी इलायची, थोड़ी मात्रा में केसर
इस तरह बनाए 'रोटी की खीर'
1. सबसे पहले एक बर्तन में दूध में इलायची डालकर धीमें आंच पर उबालें।
2. दूध के उबलने तक उसमें रोटी का चूरा बना लें।
3. जब दूध उबल जाए और उसकी मात्रा एक तिहाई तक रह जाए तो इसमें केसर, शक्कर, चिरौंजी दाना, मेवा डालकर 5 मिनट तक पकाएं लेकिन इसे 5 मिनट कर चलाते रहें।
4. इसके बाद इसमें रोटी का चूरा डालें और उसमें मखाने डालकर 2 मिनट तक पकाएं।
5. 2 मिनट तक पकने के बाद आपकी लाजवाब खीर तैयार है अब इस खीर को ठंडाकर सूखे मेवे से गार्निश कर लें।
6. इसे थोड़ा पतला रखें इससे खीर और भी लाजवाब लगेगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App