Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इन वजहों से रिलेशनशिप में कपल्स इग्नोर करने लगते हैं फोन कॉल्स

कुछ रिलेशनशिप में ऐसा होता है कि शुरू-शुरू में सब कुछ अच्छा रहता है लेकिन बाद में कपल्स एक-दूसरे को इग्नोर करने लगते हैं। आप अपने पार्टनर की इन हरकतों को नोटिस करते हुए ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आपके साथ रिलेशनशिप में रहने में दिलचस्पी रखता है या नहीं।

इन वजहों से रिलेशनशिप में कपल्स इग्नोर करने लगते हैं फोन कॉल्स
X

कुछ रिलेशनशिप में ऐसा होता है कि शुरू-शुरू में सब कुछ अच्छा रहता है लेकिन बाद में कपल्स एक-दूसरे को इग्नोर करने लगते हैं। आप अपने पार्टनर की इन हरकतों को नोटिस करते हुए ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आपके साथ रिलेशनशिप में रहने में दिलचस्पी रखता है या नहीं।

फोन कॉल्स रिसीव करने और न करने की हरकत से पहचान सकते हैं कि वह आपमें कितनी दिलचस्पी रखता है।

अगर आपका पार्टनर बार-बार आपकी फोन कॉल्स को इग्नोर करता है तो समझ जाइए कि उसे आपमें दिलचस्ती नहीं है।

यह भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से जानें लड़कियों के दिल की बात

फोन कॉल्स इग्नोर करने का कारण

  • फोन कॉल्स इग्नोर करने का मतलब है कि आपका पार्टनर आपसे बचने का बहाना ढूंढ रहा है।
  • आपका पार्टनर अब आपसे बातें करना जरूरी नहीं समझता है।
  • आपसे बात करना अब उसको पसंद नहीं है।
  • बात करना उसे समय की बर्बादी लगती है और इतने देर में दूसरा काम हो जाएगा सोचकर कॉल्स इग्नोर कर देता है।

यह भी पढ़ें: इन वजहों से संबंध बनाने से डरती हैं महिलाएं, रहता है इन बातों का डर

  • बात करने की दिलचस्पी खत्म हो जाना।
  • पार्टनर से बात करना बोरिंग लगने लगा है।
  • पीछा छुड़ाने के कारण मिलने से मना करना।
  • साथ पसंद न होने पर मिलने से कतराना।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story