Raksha Bandhan 2023: बाजारों में धूम मचा रही चंद्रयान और मोदी-योगी राखी, जानें वजह
Raksha Bandhan 2023: देश में त्योहार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बाजार अलग-अलग डिजाइन वाली राखियों से दुल्हन की तरह से सज चुका है। जिसकी सुंदरता देखते बनती है।

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन आने से कई महीनों पहले ही बाजार रंग-बिरंगी राखियों से दुल्हन की तरह सज जाता है। लोग राखियों की दुकान पर नई और सबसे अलग दिखने वाली राखियों की मांग करते हैं। रक्षाबंधन की खुशी भाई-बहन के चेहरे पर देखते ही बनती है। ऐसे में भाई अपनी बहनों के लिए तोहफे के लिए बाजार के चक्कर काटते हैं। वहीं, बहने अपने भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए नई व यूनिक डिजाइन की राखी खरीदने के लिए मार्केट के चक्कर लगाती हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस बार रक्षाबंधन हर साल से अलग हैं, क्योंकि लोग इस बार चंद्रयान के चांद पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, जो भारत की सबसे बड़ी सफलता में से एक है।
इस सफलता की खुशी अब तो राखी के त्योहार पर भी देखने को मिल रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बाजार में चंद्रयान, मोदी और योगी वाली राखियों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। खास बात यह है कि इससे पहले भी मोदी डिजाइन वाली राखी मार्केट में देखने को मिल रही हैं। वहीं, इस रक्षाबंधन मोदी जी के साथ चंद्रयान की राखी का जादू भी लोगों के बीच देखने को मिल रहा है।
राखियों के नई डिजाइन से बाजार में रौनक
त्योहार के करीब आते-आते बाजार में राखियों व उपहार की दुकान सज गई हैं। दुकानों पर अलग-अलग वैरायटी की राखियां देखने को मिलत रही हैं, जिसमें मुख्य रूप से चंद्रयान, मोदी जी, योगी जी की राखियां हैं। इस डिजाइन की राखियों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। हर साल जहां लोगों की डिमांड रुद्राक्ष की राखी, चांदी की राखी, छोटे बच्चों के लिए कार्टून की राखी रहती है। वहीं, इस बार बहने अपने भाईयों के लिए पीएम मोदी, योगी और चंद्रयान की राखी खरीद रहे हैं। मोदी, योगी और चंद्रयान डिजाइन को बांधने के पीछे की वजह भाईयों के जीवन में खुशहाली और उन्नति लाना है।
Also Read: जानें क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार, शुभ मुहुर्त देखकर भाई को ऐसे बांधे राखी

Priyanka Yadav
प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई कॉन्टेंट राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर कॉन्टेंट राइटर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।