Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Raksha Bandhan Wishes and Quotes 2022 : भाई-बहन को भेजें दिल छू जाने वाले ये शानदार कोट्स, प्यार भरे संदेशों से दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022 Wishes and Quotes) जिसे आमतौर पर राखी का त्योहार भी कहा जाता है, यह एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का सम्मान करता है।

Raksha Bandhan Wishes and Quotes 2022 : भाई-बहन को भेजें दिल छू जाने वाले ये शानदार कोट्स, प्यार भरे संदेशों से दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
X

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) जिसे आमतौर पर राखी का त्योहार भी कहा जाता है, यह एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का सम्मान करता है। रक्षा बंधन सावन महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र या राखी बांधती हैं, साथ ही सभी भाई अपनी बहनों की हर स्थिति में रक्षा करने की शपथ लेते हैं। राखी महज एक धागा नहीं होती है, यह भाई-बहन के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है। बताते चलें कि इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को भेजें ये संदेश (Raksha Bandhan Wishes And Quotes)

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है, प्यारा भी है

अच्छी यादों का पिटारा भी है

ऐसे ही राखी का रिश्ता संवारा है

Raksha Bandhan Wishes And Quotes

चंदन का टीका, रेशम का धागा,

सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको "रक्षाबंधन" का त्योहार!!

Raksha Bandhan Wishes And Quotes

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,

इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।

Raksha Bandhan Wishes And Quotes

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नहीं मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हजार।


Raksha Bandhan Wishes And Quotes

बना रहे ये प्यार सदा,

रिश्तों का अहसास सदा,

कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियां पूरी।

Raksha Bandhan Wishes And Quotes

कोई कैसे बयां कर पाए उस अनमोल रिश्ते को,

जो हाथ में एक धागा बांधने से बयां हो जाता है।

Raksha Bandhan Wishes And Quotes

बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,

नहीं मांगती बड़े उपहार ,

रिश्ता बने रहे सदियों तक ,

मिले भाई को खुशियां हजार!

रक्षाबंधन की बधाई भाई!

Raksha Bandhan Wishes And Quotes

अपनी दुओं में जो, उसका जिक्र करता है,

वो भाई है जो खुद से पहले, बहन की फिकर करता है!

Happy Raksha Bandhan



और पढ़ें
Harsha Singh

Harsha Singh

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और नई चीजे एक्स्प्लोर करना पसंद है।


Next Story