रक्षाबंधन पर दिखना है स्टाईलिश और ट्रेडिशनल, तो अपनाएं ये लुक
Raksha Bandhan 2018 : अक्सर त्यौहारों के दिनों में ही हम अपने नाते-रिश्तेदारों से मिलते हैं। ऐसे में उनमें बेस्ट दिखने के लिए आप कपड़ों को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं, तो इस बार अपनी टेंशन को दूर करने के लिए अपनाएं हमारे ये खास टिप्स...

रक्षाबंधन ऐसा त्यौहार जिसमें सिर्फ एक धागे को बांध कर किसी को भी अपने साथ एक खास रिश्ते में बांधा जा सकता है। इस त्यौहार को प्राय: भाई-बहन के रिश्ते से जोड़ा जाता है। लेकिन इस एक त्यौहार के जरिए हम अपने हर उस रिश्ते को स्पेशल फील करवा सकते हैं। जिन्हें हम दिल से अपना मानते हैं।
वैसे भी हमारे यहां त्यौहार का मतलब खूब सारी शॉपिंग करना, खाना-पीना और मौज-मस्ती करना होता है। क्योंकि इन त्यौहारों के दिनों में ही हम अपने नाते-रिश्तेदारों से मिलते हैं और उनमें बेस्ट दिखने के लिए कपड़ों को लेकर हमेशा ही कंफ्यूज रहते हैं, तो इस बार अपनी टेंशन को दूर करने के लिए अपनाएं हमारे ये खास टिप्स...
1. अगर आप कुछ टेडिशनल पहनना चाहते हैं तो चूड़ीदार के साथ चमकीली शार्ट कुर्ती को बड़े वाले झुमकों के टीम अप कर सकती हैं ।
2. इसके अलावा आप एक लहंगे को प्लेन रॉ सिल्क ब्लाउज और लाइट एम्ब्रॉयडरी की चुन्नी लें। जो आपको हैवी लुक वाला फील देगा।
3. सिंपल लुक के लिए प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें, यह भारी काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा ।
4. फ्यूजन लुक के लिए ब्लिंग टॉप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं। इसके साथ कानों में बड़े लूप्स पहनें।
5. इंडो-वैस्टर्न लुक के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी की कोटि के साथ टाइट जींस को ट्राई करें। चाहें तो एक गुजराती या राजस्थानी स्टाईल का स्टॉल भी साथ में ले सकतीं हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App