Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rakhi Sawant: आदिल को तलाक देने से राखी का इनकार, इंस्टा लाइव पर फैंस को बताया दिल का हाल

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने चाहने वालों को बताया अपने दिल का हाल। जानें क्या कहा...

Rakhi Sawant: आदिल को तलाक देने से राखी का इनकार, इंस्टा लाइव पर फैंस को बताया दिल का हाल
X

Rakhi Sawant On Adil Khan Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हाल ही में अपने और अपने पति आदिल खान दुर्रानी के रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी कभी अपनी शादी गैर-कानूनी तो कभी धोखेबाजी बता रही हैं। राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर कई सारे आरोप लगाए और उन्हें जेल भिजवा दिया था। इसके बाद भी राखी लगातार आदिल को लेकर नए खुलासे कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने दिल का हाल फैंस को सुनाया है।

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम लाइव में कही ये बात

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने चाहने वालों के साथ अपना दर्द बांटा। इस दौरान उन्होंने आदिल को बेवकूफ भी कहा था। लाइव में राखी ने कहा कि मुझे कितना सताओगे, अब मार डालोगे। आपने मेरे दिल का कत्ल कर दिया, जिंदगी का भी खून करोगे क्या। आदिल तुम बेवकूफ हो, आदिल तुम बहुत गलत कर रहे हो। आदिल तुम हर औरत को यही कहते हो, आदिल अब बस करो रुक जाओ। तुम जेल तक पहुंच गए हो।

राखी सावंत नहीं देंगी पति आदिल को तलाक

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम लाइव में आगे कहा कि चाहे जो भी हो जाए, वह आदिल को तलाक नहीं देंगी। अगर वो राखी को तलाक देंगे, तो वो उन पर एक के बाद एक कई केस करेंगी। राखी ने कहा, तुम हर औरत को बेवकूफ बनाना बंद करो और अपनी वाइफ को भी। कोई भी लड़की तुमसे शादी करेगी, लेकिन मैं तुम्हें तलाक दूंगी ही नहीं। मैं तलाक नहीं दूंगी, आप शादी कैसे कर सकते हैं। आप शादी कीजिए, मैं आप पर केस पर केस करूंगी। एक तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और अपनी पत्नी को धोखा देने का। आपने मुझसे सिर्फ निकाह नहीं किया है, कोर्ट मैरिज भी की है।

राखी सावंत ने दुबई में खोली एक्टिंग एकेडमी

बता दें कि पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहीं राखी सावंत ने हाल ही में दुबई में अपनी एक्टिंग एकेडमी ओपन की है, जिसकी मदद से वह नए एक्टर्स को बॉलीवुड में जगह देंगी। उन्होंने अपनी एकेडमी लॉन्च कर दी है। इसी बीच जल्द ही राखी सावंत का एक नया म्यूजिक वीडियो भी रिलीज होने वाला है। हाल ही में एक्ट्रेस को इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया था। राखी इस म्यूजिक वीडियो में दुल्हन के रूप में नजर आ रही थीं। उनके फैंस उन्हें काम करते देख काफी खुश हैं।

और पढ़ें
Next Story