पब्लिक टॉयलेट में जाने से होती है ये गंभीर बीमारियां
स्कूल-कॉलेज, ऑफिस या सफर के दौरान पब्लिक टॉयलेट में जाना मजबूरी होती है।

पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कौन नहीं करता। ऐसा कोई नहीं है जो पब्लिक टॉयलेट में जाता ही नहीं हो। हम चले तो जाते हैं लेकिन इस बात का ध्यान नहीं रखते कि वहां से कितनी बीमारियों को घर लाते हैं।
एक्सपर्ट और यूरो- ओन्कोलॉजिकल रोबोट सर्जन डॉ. अनूप रमानी से बात की जिन्होंने हमने कुछ चौंकानेवाली बातें बताई कि यह सब दिमाग की उपज है। “इतने सालों की प्रैक्टिस में मेरे ध्यान में एक बात आयी है, कि मैंने कभी किसी को पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने की वजह से यूटीआई के सम्पर्क में आने की बात नहीं सुनी।
डॉक्टर कहते हैं, “ अगर टॉयलेट में सही बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको किसी प्रकार की यूटीआई का खतरा नहीं है। साफ-सफाई सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं।
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डीजिजेस?
डॉ. रमानी ने बताया, “सेक्सुअली ट्रांसमिटेट बीमारियां फैलानेवाले दाद या हर्पिस (herpes) और क्लैमिडिया(Chlamydia) जैसे सूक्ष्मजीव काफी कमजोर होते हैं।
हालांकि सार्वजनिक शौचालयों से यूटीआई और एसटीडी का खतरा बहुत कम है लेकिन ज़्यादातर समय ये गंदे ही रहते हैं। इसीलिए हमेशा सैनिटाइज़र और टिश्यू पेपर अपने साथ रखें, ताकि आप गीली टॉयलेट सीट पर को पोंछ सकें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App