Propose Day Special: इन रोमांटिक तरीकों से दिल के राज करें बयां, पार्टनर को दें प्यार का प्रपोजल
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है। जहां आज कपल्स रोज डे (Rose Day) को सेलेब्रेट कर रहे हैं वहीं कल यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जाएगा। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine Day) से पहले पूरे हफ्ते तक अलग-अलग रोमांटिक दिनों को सेलिब्रेट करते हैं।

फरवरी महीने को लवबर्ड्स का महीना माना जाता है क्योंकि दुनियाभर में इस महीने की शुरुआत वैलेंटाइन वीक के साथ होती है। इस साल भी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है। जहां आज कपल्स रोज डे (Rose Day) को सेलेब्रेट कर रहे हैं वहीं कल यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जाएगा। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine Day) से पहले पूरे हफ्ते तक अलग-अलग रोमांटिक दिनों को सेलिब्रेट करते हैं। 8 फरवरी को मनाया जाने वाला प्रपोज डे इस रोमांटिक वीक का दूसरा दिन है। वहीं यह दिन आपको किसी खास व्यक्ति को गिफ्ट देकर या अपने तरीके से प्यार का इजहार करने का सही मौका देता है। हालांकि कोरोना महामारी के मद्देनजर बाहर जाकर इस दिन को सेलेब्रेट करना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नही है । आप घर बैठे हुए भी इस स्पेशल दिन को और खास बना सकते हैं।
बूके देकर करें प्यार का इजहार
चूंकि यह भावनाओं को व्यक्त करने का दिन है इसलिए बुके देकर प्रपोज करने से बेहतर कुछ नही हो सकता है। इसलिए प्रपोज डे के दिन की शुरुआत आप अपने लवर वन को एक खास बुके देकर दिन की शुरुआत करें। इसके लिए आप उनके एड्रेस पर प्यारा सा बुके ऑनलाइन भेज सकते हैं। आप चाहें तो बुके के साथ आप अपना प्रपोजल नोट भी अटैच कर सकते हैं।
एक लव ग्रीटिंग कार्ड
इसके लिए आपको बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। घर पर उपलब्ध सामानों से बना एक प्यारा सा ग्रीटिंग निश्चित रूप से आपके लवर वन को पसंद आएगा। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सूखे फूलों को कहीं किताब में सहेजते हैं, तो आप इसे और भी खास बनाने के लिए अपने ग्रीटिंग कार्ड में लगा सकते हैं। अगर आपको ग्रीटिंग्स बनाने नही आते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं और कार्ड को अपने अनुसार डेकोरेट कर सकते हैं।
ब्रेकफास्ट को बनाएं स्पेशल
शादी शुदा कपल के लिए भी ये दिन बेहद खास होता है । इस दिन आप अपने पुराने दिनों को याद कर एक बार फिर अपने पार्टनर को प्यार का इजहार कर सकते हैं। किसी के लिए प्यार और परवाह का इजहार करने में छोटे-छोटे इशारे बहुत मदद करते हैं। प्रपोज डे के दिन एक कॉफी को व्हिप करें या कुछ पैनकेक बनाएं । आपके पार्टनर के लिए बनाया गया सुबह का नाश्ता उन्हें वाकई स्पेशल फील कराएगा। इस दिन के महत्व का जश्न मनाने के लिए नाश्ते को फूल या किसी गिफ्ट के साथ पेश करें।
गिफ्ट देकर पार्टनर को दिन भर करें खुश
आप अपने पार्टनर जिसे आप प्रपोज करना चाहते हैं उन्हें एक कोलाज जिसमें आप दोनों के कुछ यादगार पल हो उसे आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के लिए एक विशेष सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा कर सकते हैं। इसके साथ एक नोट लिखें ताकि उन्हें पता चल सके कि वे आपके लिए क्या मायने रखते हैं। और इस तरह आप प्रपोज डे को स्पेशल बना सकते हैं।
क्वालिटी टाइम करें स्पेंड
आप अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। रोमांटिक सोंग पर डांस कर आप अपनी पार्टनर की कंपनी का आनंद ले सकते हैं। आपका घर पर डिनर भी रोमांटिक हो सकता है। कुछ मोमबत्तियां जलाएं और घर को डेकोरेट कर लें। इसके अलावा आप साथ में मूवी भी देख सकते हैं।