Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बालों को दें डिफरेंट लुक, ट्राई करें स्टाइलिश पोनीटेल्स

इस हेयरस्टाइल से आप लोगों के बीच एक अलग अंदाज और ट्रेंडी लुक में नजर आएंगी।

बालों को दें डिफरेंट लुक, ट्राई करें स्टाइलिश पोनीटेल्स
X
नई दिल्ली. बालों पर पोनीटेल्स बहुत जंचता है खासकर जिनके बाल लंबे हो उनके बालों पर अलग स्टाइल के पोनीटेल किया जा सकता है। लेकिन किसी के बाल घुंघराले होते हैं तो किसी के स्ट्रेट बाल, ऐसे में आप यह नहीं समझ पाते कि आप के बालों पर क्या जंचेगा। पोनीटेल एक ऐसा हेयरस्टाइल है जिसमें आप सुंदर तो लगेंगी ही साथ ही आपके सारे बाल भी सुव्यवस्थित रहेगा।
लड़का हो या लड़की हर कोई अपने बालों पर कुछ नया करने का शौक रखता है। आजकल पोनीटेल्स को यंग जेनेरेशन की लड़कियां बेहद पसंद कर रही है लेकिन उन्हे इस बात की हमेशा कन्फ्यूजन रहती है कि आखिर पोनीटेल किस तरह से बनाया जाए जो आपको क्लासी लुक दे। इसलिए आपको कुछ ऐसे आसान पोनीटेल बनाने के तरीके बता रहे है जिससे आपको डिफरेंट लुक तो मिलेगा ही, साथ ही इस हेयरस्टाइल से आप लोगों के बीच एक अलग अंदाज और ट्रेंडी लुक में नजर आएंगी।
1. पफ स्टाइल के साथ पोनीटेल...
यह एक रेट्रो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हेयरस्टाइल है। इसके लिए आपको चाहिए-
-छोटे साइज के ब्रश
-हेयर टाइ
-बालों को लुक देने के लिए हेयर पाउडर और स्प्रे
ऐसे बनाएं-
पफ के साथ पोनीटेल बनाने के लिए अगर आपके बालों की लंबाई सामान्य है तो यह आप पर बेहद अट्रेक्टिव लगेगी। इसके लिए सबसे पहले आप अपने बालों को पीछे की ओर से कंघी करें। सामने के कुछ हेयर को अपने हाथों से ऊंचा करेंऔर उसपर स्प्रे डाले इससे आपको पफ बनाने में आसानी होगी। बालों को फूला हुआ दिखने के लिए इसपर थोड़ी मात्रा में जेल का इस्तेमाल करें। सबसे अंतिम में आप इसे एक बैंड से कसकर बांघ ले। आपका पफ वाला पोनीटेल तैयार है।
2. हाई पोनी हेयरस्टाइल....
अगर आप एक हिप हॉप गर्ल की तरह दिखना चाहती हैं तो यह शानदार लुक सिर्फ आपके लिए है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
-हेयर ब्रश
-इलास्टिक बैंड
-बॉबी पिन्स
ऐसे बनाएं -
इसे बनाने से पहले अपने सारे बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें। उसके बाद कंघी के जरिए एक अपने बालों को उपर तक उठाएं और उसे वहीं टिकाने के लिए बैंड का इस्तेमाल करें। इसे छोटे छोटे में पोनी में बदलें और पिन्स के जरिए कवर कर दें। आपका पोनीटेल तैयार है।
3. ब्राइडल पोनीटेल हेयरस्टाइल....
हाई पोनी करके उसपर चोटी बनाने से आपको एक स्टनिंग लुक मिलेगा। इसके लिए आपको चाहिए-
-हेयर ब्रश
-इलास्टिक बैंड
-हेयर जेल
-हेयर स्प्रे
ऐसे बनाएं-
सबसे पहले एक पोनीटेल बनाए और उसे बैंड के जरिए पिक्स कर दें अपने बालों के कुछ हिस्से को बैंड पर कवर कर दें और पिन लगा दें इससे आपके बाल खुलेंगे नहीं। इसके बाद इसे तीन हिस्सों में बांटकर गूंथना शुरू करें। अंतिम में एक बैंड से बांध दें आपका शानदार हेयरस्टाइल तैयार है।
4. घुंघराले बालों के साथ पोनीटेल...
अगर आपको कोई पार्टी अटेंड करनी है तो एक बार इसे ट्राई जरूर करें। इस पोनीटेल को बनाने के लिए आपको चाहिएः
-हेयर ब्रश
-रैट टेल्ड कोम्ब
-स्प्रे और जेल
-हेयर स्प्रे
-कर्लिंग आयरन
-हेयर इलास्टिक्स
ऐसे बनाएं-
इसे बनाने के लिए अपने बालों पर अच्छी तरह से कंघी करें। बालों को एक जगह पर फिक्स करने के लिए जेल का प्रयोग करें। उसके बाद अपने बालों पर पोनी बनाकर इलास्टिक बैंड से बांध दें।
इक्स्ट्रा स्टाईलिश लुक देने के लिए घुंघराले बालों के एक या दो हिस्सों को लेकर उसे बालों में
पिन के साथ लगाएं। इससे बालों को बेहद आकर्षित लुक दिया जा सकता है।
साभार- stylecraze
आगे की स्लाइड्स में देखिए, अन्य पोनीटेल हेयरस्टाइल-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और
पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story