कभी मत लगाना ऐसा तकिया, वरना खूबसूरती पर लग जाएगा दाग
इस तकिए के इस्तेमाल से हेयरफॉल की भी समस्या होती है

X
haribhoomi.comCreated On: 14 Dec 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. आप अपनी स्किन की केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर फिर भी चेहरे पर कोई असर नहीं हो रहा है तो एक बार अपने तकिए की तरफ देखें। दरअसल, अगर आपका तकिया गंदा है तो उससे स्किन पर कई तरह के इफेक्ट पड़ते हैं। आप भी नहीं जानते होंगे कि चेहरे की डलनेस, रिंकल्स, बालों के झड़ने की वजह आपका गंदा तकिया यानी (पिलो) भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं गंदे तकिए में सोने से होने वाली समस्या..
- वक्त से पहले चेहरे पर झुर्रियां दिखाई दें तो इसकी वजह आपका गंदा पीलो है। दरअसल, सोने की वजह से आपका फेस तकिए के संपर्क में होता है। इससे स्किन के जितने भी मजबूत टिश्यू होते हैं वो डैमेज होने लगते हैं।
- दरअसल, तकिया बनाते वक्त कई तरह के कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो आपकी त्वचा के लिए बेहद भयानक रिजल्ट लेकर आते हैं। स्किन के अलावा फॉलिकल्स में भी एलर्जी की समस्या हो सकती है।
- तकिया की गंदगी बालों से चिपक जाती है जिससे बाल गिरने की भी समस्या का सामना करना पड़ता है। तकिया की गंदगी भी हेयरफॉल का कारण बनती है।
- अगर आपने काफी वक्त से तकिया या तकिया के कवर की सफाई नहीं की है तो अभी सफाई कर लें। चूंकि तकिया की सफाई नहीं होने से उस पर गंदगी जम जाती है। चेहरे और बालों से भी तेल निकलता है और ये दोनों गंदगी से चेहरा को नुकसान होता है।
- त्वचा रोग विशेषज्ञ का कहना है तकिया गंदा होगा तो उसमें बैक्टीरिया के पनपने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स आ सकते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story