लड़कियां ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान- वरना होगा भारी नुकसान
आज के सोशल मीडिया के दौर में जब सभी काम बस एक क्लिक पर हो जाते हैं और दुनिया की हर जानकारी चुटकियों में आपके सामने आ जाती है। यही नही, अब तो लोग रिश्ते भी सोशल मीडिया और ऑनलाइन के जरिए निभाने लगे हैं। जिससे कई बार हम न चाहते हुए भी गलत लोगों से टकरा जाते हैं और उनसे मिलना जिंदगी का एक बुरा सपना बन जाता है।

आज के सोशल मीडिया के दौर में जब सभी काम बस एक क्लिक पर हो जाते हैं और दुनिया की हर जानकारी चुटकियों में आपके सामने आ जाती है। यही नही, अब तो लोग रिश्ते भी सोशल मीडिया और ऑनलाइन के जरिए निभाने लगे हैं। जिससे कई बार हम न चाहते हुए भी गलत लोगों से टकरा जाते हैं और उनसे मिलना जिंदगी का एक बुरा सपना बन जाता है।
अगर आप एक लड़की हैं, तो आपको ऑनलाइन डेंटिग शुरू करने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। जिससे आप वक्त रहते ही अपने आपको आने वाले खतरे से खुद को बचा सकें, इसलिए आज हम को कुछ ऐसी ही कुछ खास सावधानियां बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ये हैं प्यार के लक्षण, अगर आपको भी है किसी लड़के से प्यार- तो ऐसे करें टेस्ट
ऑनलाइन डेंटिग में बरतें ये सावधानियां :
1.वैरिफाई करें आई डी
अगर आप एक लड़की हैं तो ऑनलाइन पर दोस्ती करने से पहले लोगों की पहचान करना बेहद जरूरी है। आप जब कभी ऑनलाइन दोस्ती करते वक्त कोशिश करें कि अपने प्रोफाइल पर उन्हीं लोगों को जोड़े, जिन्हें आप निजी तौर पर जानते हैं। अगर आप किसी अन्य को सोशल मीडिया पर अपने साथ जोड़ रही हैं, तो पहले उस शख्स की आई डी को वैरिफाई करने के बाद ही आगे बढ़ें। ऐसा करने पर आप शख्स ऑनलाइन के जरिए मिलने वाले धोखे से बच सकती हैं।
2. चैट का रिकार्ड या बैकअप जरूर रखें
आज के दौर में जब ऑनलाइन इतने सारे फ्रॉड और धोखे सामने आ रहे हैं, तो ऐसे में अगर आप एक लड़की हैं तो अपने ऑनलाइन फ्रेंड पर कभी भी आंख बंद करके भरोसा न करें। अगर आप भी अपने ऑनलाइन फ्रेंड से बातें और चैट करना पसंद करती हैं, तो कोशिश कीजिए कि आप हमेशा अपने पास दोनों के बीच हुई चैट का एक रिकॉर्ड या बैकअप जरूर रखें।
3. ऑनलाइन फ्रेंड के बारें में फैमिली,फ्रेंड्स को जरूर बताएं
अगर आप अपने ऑनलाइन फ्रेंड से मिलने जाना चाहती हैं, तो सबसे पहले उससे जुड़ी सभी बातें और मिलने वाली जगह के बारे में अपने किसी फैमिली मेंबर या अपने सबसे करीबी दोस्त को जरूर बताएं। इसके साथ ही डेट के दौरान भी हमेशा अपने करीबियों से कॉन्टेक्ट में रहें।
यह भी पढ़ें : अपने रूठे हुए पार्टनर को है मनाना, तो करवा चौथ पर जरूर करें ये खास काम
4.टॉर्चर को कहें न
अगर आप अपने ऑनलाइन फ्रेंड के साथ रिश्ते में रोजाना लड़ाई-झगड़ों, फिजीकली या मेंटली टार्चर का सामना कर रहीं हैं, तो सबसे पहले उससे दूरी बनाएं और फैमिली, फ्रेंड्स को बताने के साथ ही उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने से न झिझकें।
5. साइबर सेल की लें हेल्प
अगर आप एक लड़की हैं और ऑनलाइन डेंटिग के दौरान धोखे और चीटिंग का शिकार हो गई हैं, तो आप पुलिस के साथ ही साइबर सेल की मदद ले सकती हैं, और धोखा देने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवा सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Online Friendship online dating precautions dating app safety tips online Froud Online Cheating Online Dating Tips Online Dating safety tips Online Dating safety Tips in hindi online dating safety tips seniors ऑनलाइन फ्रेंडशिप ऑनलाइन डेटिंग सावधानियां डेटिंग सेफ्टी एप टिप्स ऑनलाइन फ्रॉड ऑनलाइन धोखाधड़ी ऑनलाइन डेटिं�